ग्रेटर नोएडा, 25 सितंबर . यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (यूपीआईटीएस) 2025 का ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में Thursday को आगाज हुआ. Prime Minister Narendra Modi ने उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया. ट्रेड फेयर में हॉल नंबर -3 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपना स्टॉल लगाया है. इन स्टॉलों में युवाओं की भीड़ दिखी.
ट्रेड फेयर का उद्घाटन करने पहुंचे Prime Minister Narendra Modi और उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने हाल में लगे स्टॉल का भ्रमण किया. वह ग्रेटर नोएडा के स्टॉल के सामने से गुजरे और स्टॉल को देखकर खुश दिखे. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह और एसीईओ सुमित यादव ने Prime Minister और Chief Minister का अभिवादन किया.
वहीं, उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने भी स्टॉल का जायजा लिया. स्टॉल में प्रदर्शित योजनाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में जानकारी ली. एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस और एसीईओ प्रेरणा सिंह ने मंत्री का स्वागत किया और स्लॉट में प्रदर्शित योजनाओं के बारे में जानकारी दी.
वहीं, Bollywood के मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर और एक्टर अर्जुन कपूर भी ग्रेटर नोएडा के स्टॉल पर पहुंचे. बोनी कपूर ने ग्रेटर नोएडा के अधिकारियों से इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात की. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के स्टॉल पर लगे अनोमोरफिक लीड वॉल, वेब स्टैंडी, डायमंड लीड क्यूब, क्विज और पजल गेम, एआई सेल्फी बूथ, न्यूरो सेंसर कार, वे अरे सिमुलेटर गेम, लाइव मग पेंटिंग, का युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. यह ट्रेड फेयर 29 सितंबर तक चलेगा.
एक्सपो मार्ट में ट्रेड फेयर को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की तरफ से की गई तैयारी का फायदा मिला. उद्घाटन के दिन बड़ी संख्या में वीआईपी एक्सपो मार्ट पहुंचे, लेकिन लोगों को ट्रैफिक जाम या किसी अन्य परेशानी से नहीं जूझना पड़ा. नासा पार्किंग में 8000 वाहनों की पार्किंग का इंतजाम किया गया है, जिसके चलते लोगों को वाहनों की पार्किंग के लिए कोई असुविधा नहीं हुई है. सड़कों की मरम्मत होने से वाहनों को आवाजाही में कोई दिक्कत नहीं हुई.
प्राधिकरण के उद्यान विभाग की तरफ से ग्रीनरी बढ़ाने पर काफी काम किया गया था. इससे एक्सपो मार्ट और आसपास के एरिया में हरियाली काफी बढ़ गई है. एक्सपो मार्ट और उसके आसपास स्ट्रीट लाइट का पर्याप्त इंतजाम किया गया है. नासा पार्किंग से एक्सपो मार्ट तक आने-जाने के लिए बड़ी संख्या में बसें संचालित की गई हैं, जिससे लोगों को काफी सुविधा हो गई है.
एसीईओ सुमित यादव ने बताया कि आगंतुकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण की तरफ से सभी तैयारी की गई है. लोग आराम से ट्रेड फेयर में सरीख हो सकते हैं.
–
पीकेटी/डीकेपी
You may also like
अहमदाबाद टेस्ट : शतक के बाद रवींद्र जडेजा का 'चौका', भारत ने वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया
सीबीआई ने एचपीजेड क्रिप्टो करेंसी टोकन धोखाधड़ी मामले में पांच लोगों को किया गिरफ्तार
Bihar Elections: बिहार में चुनाव आयोग की बैठक, एक फेज में मतदान की मांग, कभी भी हो सकता हैं तारीखों का ऐलान
Team India को मिलने वाला है नया ODI कैप्टन! ऑस्ट्रेलिया टूर पर Rohit Sharma नहीं Shubman Gill करने वाले हैं कप्तानी
Pro Kabaddi League: रिवेंज वीक में इस प्लान के साथ उतरेगी दबंग दिल्ली की टीम, आशु मलिक ने बताई अपनी स्ट्रैटेजी