मुंबई, 1 मई . संगीतकार और गायक अखिल सचदेवा ने समाचार एजेंसी से बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कोविड के बाद संगीत की दुनिया में बदलाव आया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने संगीत के विकास में अहम योगदान दिया है. उनका मानना है कि पिछले एक दशक में बॉलीवुड और संगीत के क्षेत्र में काफी बदलाव आया है और यह भारतीय संगीत का सुनहरा दौर है.
अखिल ने बताया, “अब जिस तरह की फिल्में आ रही हैं, उससे फिल्म और संगीत के विकास को एक नया पंख मिला है. पिछले 10 सालों में काफी बदलाव आए हैं. कोविड महामारी हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म, इनकी वजह से लोगों की पसंद बदल चुकी है. अब पूरा बॉलीवुड ही बदल चुका है.”
भारत में संगीत के बारे में उन्होंने कहा, “वर्तमान में भारत अपने संगीत के शिखर पर है. संगीत को लेकर बहुत सारे प्रयोग हो रहे हैं और प्रतिभाएं सामने आ रही हैं. यह समय संगीतकारों के लिए शानदार है, वे आगे बढ़ रहे हैं. संगीत को लेकर मेरा मानना है कि यह ऐसा हो कि श्रोताओं के दिलों को छू जाए. मैं इसमें विश्वास रखता हूं.”
इससे पहले अखिल सचदेवा ने बताया था कि उनकी संगीत में सच्चाई, प्यार और जिंदगी से जुड़ी खास भावनाएं होती हैं, जो उन्हें दूसरे कलाकारों से अलग बनाती हैं. वह अपनी कला को दिल से जीते हैं और हर पल उसमें अपने जज्बात और एहसास डालते हैं. यही कारण है कि वह अलग तरह के संगीत के लिए जाने जाते हैं. अखिल सचदेवा से जब सवाल पूछा गया कि अगर सालों बाद लोग उनकी म्यूजिक प्लेलिस्ट सुनें, तो वह किस तरह का इमोशनल अनुभव चाहेंगे, इसका जवाब देते हुए सिंगर ने कहा, “आजकल लोग जो गाने सुनते हैं, जैसे ‘हमसफर’, जो 2017 में आया था, उसके बाद ‘तेरा बन जाऊंगा’, ‘चन्ना वे’, ‘ओ साजन’ और मेरे सारे सिंगल्स… इन गानों में एक सच्चाई है. मुझे लगता है कि लोग आसानी से पहचान लेंगे कि यह गाना अखिल सचदेवा का है, क्योंकि इनमें सच्चाई होती है.”
उन्होंने आगे कहा, “एक अच्छे कलाकार की पहचान उसकी कला में एक गहरी भावना, सच्चाई और ईमानदारी से होती है. यह एक ऐसा तोहफा होता है जो लोगों को महसूस होता है, क्योंकि ये दिल से किया गया काम होता है.” अखिल सचदेवा ने अपने करियर में काफी संघर्ष किया है. पहला ब्रेक बॉलीवुड में ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में मिला.
इसके बाद उन्होंने साल 2019 की सुपरहिट फिल्म ‘कबीर सिंह’ का ‘तेरा बन जाऊंगा’ गाना गाया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कई हिट गाने गाए. हिट लिस्ट में ‘चन्ना वे’, ‘सांवरे’, ‘तेरे मेरे दरमियां’, ‘गल सुन’, ‘ओ जानेवाले’, ‘दिल रोवे’, ‘तेरे नाल’ जैसे सॉन्ग शामिल हैं.
–
एमटी/केआर
The post first appeared on .
You may also like
पहलगाम हमला: अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान से की बात, ट्रंप सरकार के रुख़ पर क्यों उठ रहे सवाल
वेव्स 2025: क्रिएटिव टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट का ऐलान, अश्विनी वैष्णव बोले- 'आईआईटी-आईआईएम की तर्ज पर होगा निर्माण'
'मामले की गंभीरता को समझें', सुप्रीम कोर्ट का पहलगाम हमले को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई से इनकार
Credit Card Repayment Rules: क्रेडिट कार्ड से लिए गए लोन पर क्या हैं नियम, अगर कार्ड होल्डर की मौत हो जाए?
Honda's Future Lineup for India Revealed: Elevate EV, ZR-V Hybrid, and Next-Gen City in the Pipeline