New Delhi, 23 सितंबर . दिल्ली Police की नई उस्मानपुर थाना टीम ने स्नैचिंग की एक वारदात का खुलासा करते हुए तीन स्नैचर और चोरी का माल खरीदने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. साथ ही, एक किशोर को हिरासत में लिया.
आरोपियों के कब्जे से चोरी के 12 मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की स्कूटी भी बरामद की है.
दरअसल, 15 सितंबर को थाना न्यू उस्मानपुर में एक स्नैचिंग की घटना दर्ज हुई थी. शिकायतकर्ता, जो 11वीं कक्षा का छात्र है, ने बताया कि जब वह इंजीनियरिंग कॉलेज जीरो पुस्ता के पास अपने घर की ओर जा रहा था, तभी 2–3 लोग स्कूटी पर आए और उसका मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए. इस संबंध में न्यू उस्मानपुर थाना में धारा 304(2)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
थाना न्यू उस्मानपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर राजेंद्र कसाना की अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने तकनीकी और मानवीय स्रोतों से मिले सुरागों के आधार पर इस कार्रवाई में सफलता हासिल की. गिरफ्तार आरोपियों में अरबाज (19), अरमान उर्फ कालिया (19) और विकास उर्फ छोटू (19) शामिल है.
पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की. उनके कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद हुई.
गहन पूछताछ में आरोपियों ने चोरी का माल खरीदने वाले व्यक्ति का नाम बताया. जानकारी के आधार पर Police ने अली हसन उर्फ राजू (25) को गिरफ्तार किया. उसकी तलाशी में 12 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए.
Police ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन और स्कूटी की पुष्टि की जा रही है और जांच आगे बढ़ाई जा रही है ताकि आरोपियों के आपराधिक नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके.
इससे पहले, दिल्ली Police की आउटर नॉर्थ जिला साइबर Police ने 21 सितंबर को फर्जी क्रेडिट कार्ड जारी करने और फिर उसे एक्टिवेट करने का झांसा देकर खाते से 1 लाख रुपए की ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी की पहचान अमित (27) के रुप में हुई.
–
पीएसके
You may also like
Political Controversy Over Manish Tewari's Nepo Kid Post : वंशवादी राजनीति के खिलाफ बढ़ते विरोध और नेपो किड को लेकर किए पोस्ट पर घिरे मनीष तिवारी, बीजेपी ने राहुल गांधी से जोड़ा तो देनी पड़ी सफाई
फैटी लिवर अलर्ट: किन संकेतों से समझें खतरा और कैसे करें लिवर की देखभाल
डेनमार्क के आसमान में दिखे ड्रोन, पीएम ने लिया रूस का नाम, मास्को बोला- आरोप निराधार
लव कुश रामलीला समिति का बड़ा फैसला, पूनम पांडे अब नहीं निभाएंगी मंदोदरी की भूमिका
किशमिश का हमशक्ल, लेकिन हेल्थ में असली हीरो है ये ड्राई फ्रूट