अमृतसर, 6 अक्टूबर . पंजाब के न्यू अमृतसर इलाके के पास बीआरटीएस कॉरिडोर में हुए एक हादसे में बस की छत पर बैठकर यात्रा कर रहे तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह हादसा तब हुआ जब बाबा बुड्ढा साहिब से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस की छत पर बैठे यात्री बीआरटीएस लेन के ऊपर बने लेंटर से टकरा गए. टक्कर लगते ही यात्री गिर गए और तीन यात्रियों की मौत हो गई.
Police से मिली जानकारी के अनुसार, यह बस मुक्तसर साहिब से श्रद्धालुओं को लेकर बाबा बुड्ढा साहिब जी के मेले में अमृतसर आई थी और वापस लौट रही थी.
गोल्डन गेट के पास ड्राइवर ने बस को तेजी से बीआरटीएस लेन से निकालने की कोशिश की. बस की छत पर करीब 15 यात्री बैठे थे, जिन्हें लेंटर की ऊंचाई का अंदाजा नहीं मिला और वे उससे जा टकराए.
हादसे में तीन श्रद्धालुओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि दुर्घटना के बाद भी बस ड्राइवर को हादसे का पता नहीं चला और वह बस चलाता रहा. बाद में एक कार ड्राइवर ने बस को ओवरटेक कर हादसे की जानकारी दी.
Police ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद से फरार बस ड्राइवर को पकड़ने के लिए Police छापेमारी कर रही है.
जांच अधिकारी एके सोही ने से बात करते हुए बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है. साथ ही घायलों के परिजनों को सूचना दी गई है और उनका इलाज कराया जा रहा है. हादसे में घायल लोगों से पूछताछ की जा रही है, जिससे हादसे की सही जानकारी मिल सके.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
Health Tips- गुड़ के साथ चने खाने से मिलते हैं ये स्वास्थ्य लभा, जानिए कैसे करना है सेवन
मायावती का सनसनीखेज बयान: अखिलेश की सपा पर दलित विरोधी होने का इल्जाम!
Health Tips- क्या आप पीरियड्स के दर्द से परेशान हैं, राहत पाने के लिए आजमाएं ये टिप्स
खर्राटे को हल्के में न लें, एक` छोटी सी गलती और हो सकते हैं आपको ये गंभीर रोग
IRCTC: भारतीय रेलवे करवाएगा फैमिली ट्रिप; टूरिस्ट ट्रेन से करें देवदर्शन, इन जगहों की कर पाएंगे सैर