उज्जैन, 10 नवंबर . मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि पर Monday सुबह महाकालेश्वर मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा है. रातभर लाइनों में खड़े श्रद्धालु भस्म आरती देखने के लिए लाइन पर खड़े थे. सुबह 4 बजे बाबा महाकाल के पट खुले और मंगला आरती हुई.
इस बार महाकाल भस्म आरती के दौरान बाबा के दिव्य दर्शन और श्रृंगार अत्यंत अनोखा और देखने लायक था. बाबा महाकाल को भांग की माला पहनाई गई और उनके मस्तक पर चांदी का चंद्रमा सुशोभित किया गया, जो देखने ही बनता था. वहीं, मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित महेश शर्मा ने से बातचीत की और बताया कि वीरभद्र जी की आज्ञा से पंचामृत और ताजे फलों के रस से भगवान का जलाभिषेक किया गया. इसके बाद महानिर्वाणी अखाडे़ के संतों ने भस्म शिवलिंग पर चढ़ाई. इसके बाबा ने निराकार से साकार रूप में दर्शन दिए. मंदिर परिसर में भक्तों की आंखें आश्चर्य और भक्ति से चमक उठीं. इसके बाद उन्होंने जयकारों की गूंज से पूरे मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया. हर तरफ ‘जय महाकाल’ और ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष गूंजने लगे. मंदिर के गलियारे भक्तों के जयघोष से कंपायमान हो उठे.
भस्म आरती के बाद स्नान कर भक्तों ने पूजा-अर्चना की. मंदिर में दिनभर भजन-कीर्तन चलता रहा. महाकाल की कृपा से श्रद्धालुओं के चेहरे पर संतुष्टि और शांति झलक रही थी.
सुबह से ही मंदिर में देश-विदेश से आए श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए आतुर दिखे. वहीं, कुछ भक्त Sunday रात से ही लाइन में लगे हुए थे. उज्जैन में बाबा महाकाल मंदिर में 6 बार आरती होती है, जिनमें बालभोग, भोग, पूजन, संध्या, और शयन आरती शामिल हैं. वहीं, आरती की शुरुआत सुबह 4 बजे से होती है.
भस्म आरती करीब दो घंटे तक की जाती है. इस दौरान वैदिक मंत्रों का उच्चारण किया जाता है. साथ ही, आरती के दौरान ही महाकाल का श्रृंगार भी किया जाता है.
बाबा महाकाल पर जो भस्म चढ़ाई जाती है, वह कपिला गाय के गोबर से बने कंडों, शमी, पीपल, पलाश, बड़, अमलतास और बेर के पेड़ की लकड़ियों को जलाकर तैयार की जाती है.
–
एनएस/एएस
You may also like

एशेज से पहले आग उगल रहे मिचेल स्टार्क, खतरनाक यॉर्कर से 'तोड़ा पैर', VIDEO देख कांपने लगेंगे अंग्रेज!

तमिल अभिनेता अभिनय का निधन: फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर

पानी की टंकी पर चढ़ी तब दर्ज हुआ दुष्कर्म का केस, 5 दिन से रिपोर्ट लिखवाने भटक रही थी पीड़ित महिला

आईएसआईएस के निशाने पर था आरएसएस का लखनऊ कार्यालय, गुजरात में पकड़े गए आतंकियों पर बड़ा खुलासा

'BJP जितना पाप करेगी, EC उस पर पर्दा डालेगा', तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप




