विशाखापत्तनम, 8 अक्टूबर . भारतीय टीम का विश्व कप 2025 का तीसरा मुकाबला Thursday को एसीए-वीडीसीए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होना है. मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.
इस मैच के बाद India और दक्षिण अफ्रीका दोनों का अगला मुकाबला मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है. इसलिए दोनों टीमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले दो अंक हासिल करने के इरादे से विशाखापत्तनम में उतरेंगी. मैच में बारिश खलल डाल सकती है. शहर में Tuesday शाम से ही बारिश हो रही है. कई जगहों पर दिन भर थोड़ी-थोड़ी देर के लिए भारी से बहुत भारी बारिश हुई है. अगले 24 घंटों के लिए Thursday दोपहर तक भारी बारिश की रेड अलर्ट जारी की गई है.
India ने अपने अभियान की शुरुआत गुवाहाटी में सह-मेजबान श्रीलंका पर 59 रनों की जीत के साथ की और फिर कोलंबो में Pakistan को 88 रनों से हराकर प्रतियोगिता में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. भारतीय टीम दो जीत से चार अंक लेकर इंग्लैंड के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष स्थान पर है, जबकि नेट रन रेट के आधार पर वह दूसरे स्थान पर है.
इसके विपरीत, दक्षिण अफ्रीका को अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था.
India और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. भारतीय टीम ने 20 मैच जीतकर बढ़त बनाई है. दक्षिण अफ्रीका को 12 मैच में जीत मिली है. एक मैच का परिणाम नहीं निकला है.
भारतीय टीम:
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़.
दक्षिण अफ्रीका टीम:
लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मारिजैन काप, ताजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंदुमिसो शांगासे.
–
पीएके
You may also like
NTA के एग्जाम, सरकारी भर्ती परीक्षाओं में भी AI यूज करने की तैयारी? जान लें इसके फायदे, नुकसान
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के झगड़ों पर म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार की बातें
11 साल पहले पति ने मारा था पत्नी` को थप्पड़ नहीं भूल पाया बेटा पिता से फिर यूं लिया लड़के ने मां का बदला!
Box Office Collection: कांतारा चैप्टर 1 ने केवल सात दिनों में ही पार किया तीन सौ करोड़ रुपए का आंकड़ा
IMC 2025: 6G से लेकर AI और 1.2 ट्रिलियन की इकोनॉमी की बात, अब आज क्या होगा खास