नैनीताल, 26 अक्टूबर . Bollywood Actress उर्वशी रौतेला इन दिनों नैनीताल में हैं. वह यहां पर अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आई हैं. उनको देखते ही फैंस ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े.
उर्वशी ने नैनीताल के मशहूर मोमो का स्वाद भी लिया और कहा कि उन्हें यहां का मौसम और माहौल बेहद पसंद है. उर्वशी रौतेला ने यहां पर मीडिया से बात की और कहा कि नैनीताल उनकी फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन है और वह भविष्य में यहां पर अपनी किसी फिल्म की शूटिंग करना चाहेंगी.
उर्वशी रौतेला ने कहा, “नैनीताल मेरा ननिहाल है, बचपन से मैं यहां पर आती रही हूं. सबसे पहले हम जागेश्वर धाम गए. फिर, गोलू देवता के मंदिर गए और इसके बाद कैंची धाम गए. यहां पर आए और यहां के मशहूर मोमो खाए. फिर नैना देवी जी के दर्शन किए. यहां पर आकर मैं बहुत खुश हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “यहां पर फिलहाल परिवार के साथ एक धार्मिक यात्रा पर आई हूं. अगर यहां किसी मूवी की शूटिंग होगी तो यह मेरे लिए सोने पर सुहागा होगा. मैं बचपन से यहां आती रही हूं, अगर ऐसा होता है तो इससे मेरी बचपन की यादें ताजा हो जाएंगी. फिलहाल जिन फिल्मों की मैं शूटिंग कर रही हूं, वे दूसरी लोकेशन पर हैं, मगर मैं चाहती हूं कि मेरी किसी फिल्म की शूटिंग यहां पर हो.”
उर्वशी ने यह भी बताया कि अब उत्तराखंड में एयर कनेक्टिविटी बेहतर हो गई है, जिससे यहां आना काफी आसान हो गया है. पंतनगर एयरपोर्ट के माध्यम से नैनीताल तक पहुंचना सुविधाजनक हो गया है, जिससे फिल्म यूनिट्स के लिए यहां शूटिंग करना पहले से कहीं आसान हो गया है.
कुछ दिनों पहले उर्वशी की फिल्म डाकू महाराज के गाने ‘दाबिदी दिबिदी’ को लेकर विवाद हो गया था.
इसका मुख्य कारण इसके मुख्य कलाकारों उर्वशी रौतेला और नंदमुरी के बीच उम्र का काफी अंतर था. कई दर्शकों ने ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को गलत बताया था. यही नहीं, गाने की कोरियोग्राफी की भारी आलोचना हुई, कई social media यूजर्स ने इसे ‘अश्लील’ और अनुचित बताया था.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

'7 दोस्त... वीकेंड, महाराष्ट्र का एक सुनसान गांव और खतरनाक ताकत', आशीष चंचलानी की 'एकाकी' के ट्रेलर ने काटा गदर

मदुरै से दुबई जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट की चेन्नई में इमरजेंसी लैंडिंग

Prithvi Shaw ने जड़ा Ranji Trophy इतिहास का तीसरा सबसे तेज दोहरा शतक,वीरेंद्र सहवाग के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने

चीनी सामान पर 100% टैरिफ हटा! बदले में अमेरिका को क्या मिलेगा? ट्रंप-जिनपिंग की मुलाकात से पहले हुआ समझौता

NID Vacancy 2025: नेशनल इंस्टीट्यूट में नौकरी पाने का मौका, 35 से ऊपर वाले भी भर सकते हैं फॉर्म, लास्ट डेट नजदीक




