बीजिंग, 14 सितंबर . पेइचिंग समयानुसार 14 सितंबर को, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन पूर्व नेपाली मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की को 12 सितंबर को नेपाल के अंतरिम Prime Minister नियुक्त किए जाने पर बधाई देता है.
इस प्रवक्ता ने कहा कि चीन और नेपाल के बीच दीर्घकालिक पारंपरिक मित्रता है. चीन ने हमेशा नेपाली जनता द्वारा स्वतंत्र रूप से चुने गए विकास पथ का सम्मान किया है. चीन नेपाल के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांतों को मजबूत करने, विभिन्न क्षेत्रों में आदान-प्रदान व सहयोग को बढ़ाने और चीन-नेपाल संबंधों का निरंतर विकास करने के लिए हर प्रयास करने को तैयार है.
(साभार – चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
लोक अदालत न तो स्वतः केस की सुनवाई कर सकती है, न ही पक्षकार की अनुपस्थिति में केस खारिज कर सकती है
कॉलगर्ल देने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
गांव-गांव में मौजूद हैं 'कांतारा' के जैसे लोकदेवता: गुलिगा, पंजुरली, डीह और बरम बाबा की लोक आस्था का सच
सलमान-ऐश्वर्या की गहरी दोस्ती की अनकही कहानी, इस्माइल दरबार ने खोला राज़
मायावती ने बीजेपी की तारीफ की, लेकिन आकाश आनंद ने मोदी सरकार को घेर लिया, जानिए क्या है सच्चाई