Next Story
Newszop

'एक राष्ट्र, एक चुनाव' से देश का विकास तेज गति से होगा : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

Send Push

New Delhi, 23 अगस्त . केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को देश की प्रगति और विकास के लिए आवश्यक बताते हुए इसका पुरजोर समर्थन किया है. उनका कहना है कि बार-बार होने वाले चुनाव देश के संसाधनों, समय और ऊर्जा की बर्बादी करते हैं, जिससे विकास कार्य बाधित होते हैं.

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बार-बार चुनाव की परिस्थिति को देश के विकास के लिए सबसे बड़ी बाधा माना है. उन्होंने कहा कि आज ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए सभी वर्ग सामने आ रहे हैं. सभी का मानना है कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से देश का विकास तेज गति से होगा. बार-बार चुनाव को लेकर जो झगड़े होते हैं, वे समाप्त होंगे.

उन्होंने दावा किया कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ राष्ट्रहित में है और इसे देशवासी भी मान रहे हैं.

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान कलेक्टर सबको ड्यूटी देते हैं, सब चुनाव आयोग के अधीन आते हैं, शिक्षक, इंस्पेक्टर, सब मतदाता सूची तैयार करने में व्यस्त हो जाते हैं. जब हर 5 साल में एक बार चुनाव होंगे, तो मतदाता सूची एक ही बार बनेगी, जिससे मतदाता सूची पर विवाद खत्म हो जाएगा. हर 4 महीने में चुनाव होने के कारण, अनुमान है कि 5 साल में इन चुनावों पर 4.5 लाख करोड़ रुपए से अधिक खर्च हुए हैं और यह लगातार बढ़ रहा है. यह लगातार बढ़ रहा है. यह 7 लाख करोड़ तक पहुंच सकता है.

उन्होंने कहा कि यह करदाताओं का पैसा है. इसीलिए, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ देशहित में है.

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ सोशल मीडिया पोस्ट के लिए दर्ज First Information Report पर जोरदार पलटवार किया.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देशवासियों के दिलों में बसते हैं और लोग उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखते हैं. उन्होंने तेजस्वी के बयान को निंदनीय करार देते हुए कहा कि ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणियां उचित नहीं है.

डीकेएम/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now