मेष:
कामकाज की व्यस्तता से सुख-चैन प्रभावित हो सकता है. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी. मानसिक और शारीरिक शिथिलता रह सकती है. श्रेष्ठजनों की सहानुभूति प्राप्त होगी. लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे. नए उद्योगों के अवसर मिलेंगे व अभिलाषाएं पूर्ण होंगी. वातावरण आनंददायक रहेगा.
शुभांक: 3-6-8
वृष:
आय-व्यय संतुलित रहेगा. शैक्षणिक कार्य आसानी से पूरे होंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यापार और व्यवसाय में ध्यान देने से सफलता मिलेगी. बुरी संगति से बचें. अपनों का सहयोग मिलेगा. पत्नी व संतान को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है. आशानुकूल कार्य में संदेह रहेगा.
शुभांक: 1-3-5
मिथुन:
व्यापार और व्यवसाय की स्थिति बेहतर रहेगी. नौकरी में पदोन्नति की संभावना है. मित्रों से सतर्क रहें, व्यसनों का त्याग करें. संतान की समस्या दूर होगी. खान-पान में सावधानी रखें. नौकरी में अधीनस्थों से कम सहयोग मिलेगा.
शुभांक: 2-4-7
कर्क:
अपने हित के कार्य सुबह जल्दी निपटा लें. कामकाज में अवरोध दूर होगा और प्रगति का मार्ग मिलेगा. पैसों की सुविधा नहीं मिल पाएगी. कार्य सीमित रहेंगे. स्वास्थ्य भी कमजोर रह सकता है.
शुभांक: 1-5-8
सिंह:
नई जिम्मेदारी मिल सकती है. यात्रा का सार्थक परिणाम मिलेगा. मेल-मिलाप से लाभ मिलेगा. अपने काम में सुविधा मिलेगी और प्रगति होगी. यात्रा शुभ रहेगी. कारोबारी कार्य में बाधा आ सकती है, जिससे मानसिक अशांति बनी रहेगी.
शुभांक: 3-6-8
कन्या:
आगे बढ़ने के अवसर लाभकारी रहेंगे. आर्थिक संकोच आ सकते हैं. कोई प्रिय या नई वस्तु मिल सकती है. आशा और उत्साह से सक्रियता बढ़ेगी. धार्मिक आस्था बढ़ेगी. अच्छे समय का इंतजार करें.
शुभांक: 6-7-9
तुला:
लाभकारी गतिविधियों में सक्रियता रहेगी. रुका हुआ लाभ मिल सकता है. मानसिक और शारीरिक शिथिलता रह सकती है. खर्च बढ़ सकते हैं. कामकाज अधिक रहेगा. पुराने मित्रों से मिलना हो सकता है. सुख-सुविधा में बढ़ोतरी होगी.
शुभांक: 5-7-8
वृश्चिक:
शत्रु, चिंता, संतान को कष्ट, अपव्यय के कारण रहेंगे. व्यापार में स्थिति सामान्य रहेगी. संतोष से सफलता मिलेगी. नौकरी की स्थिति सामान्य रहेगी. जीवनसाथी का परामर्श लाभकारी रहेगा. समय नकारात्मक रह सकता है, कलह-विवाद से बचें.
शुभांक: 2-5-7
धनु:
यात्रा का अच्छा परिणाम मिलेगा. कामकाज में बाधा दूर होगी. समन्वय से प्रगति मिलेगी. आर्थिक हित के काम में मदद मिलेगी. यात्रा शुभ रहेगी. विरोधियों से सतर्क रहें.
शुभांक: 3-6-8
मकर:
दोपहर से पहले समय पक्ष का रहेगा. कारोबारी काम में प्रगति होगी. लेन-देन में आई बाधा दूर करने के प्रयास सफल होंगे. परिश्रम से लाभ मिलेगा. अपने काम पर ध्यान दें, प्रपंच से बचें.
शुभांक: 4-6-8
कुम्भ:
आलस्य से बचें. कारोबारी काम में तालमेल बनेगा. दोस्तों के साथ साझेदारी के काम में लाभ मिलेगा. पूर्व नियोजित कार्य पूरे होंगे. जोखिम से बचना बुद्धिमानी होगी. जरूरी कार्य समय पर करें.
शुभांक: 3-5-6
मीन:
बाहरी और अंदरूनी सहयोग मिलेगा. परिश्रम से लाभ होगा. कामकाज की बाधा दूर होगी. लेन-देन की बाधा दूर होगी. भाई-बहनों का प्रेम बढ़ेगा.
शुभांक: 5-6-8
You may also like
Samsung Galaxy A06 vs Tecno POP 9 5G: कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस में कौन है आगे?
प्रधानमंत्री मोदी बिहार को देंगे औंटा-सिमरिया गंगा पुल की सौगात
अमृतसर में बीकेआई आतंकी मॉड्यूल पर कार्रवाई, मलकीत सिंह गिरफ्तार, ग्रेनेड-पिस्तौल बरामद
जब सोहा अली खान ने डरते हुए पानी में लगाई थी छलांग, 'रंग दे बसंती' के उस सीन को बताया 'खौफनाक'
Travel Tips: सितंबर में करें कोच्चि की सैर, इन पर्यटक स्थलों के कारण यादगार बनेगा टूर