New Delhi, 11 अक्टूबर . Bollywood के दिग्गज कलाकार अनुपम खेर social media पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहते हैं. एक्टर अपने 7.4 मिलियन फैंस के साथ रोजाना कुछ ना कुछ शेयर करते हैं.
हाल ही में उन्होंने ब्रिटिश Prime Minister से मुलाकात की थी और उनके साथ ढेर सारी फोटोज भी क्लिक कराई थी, लेकिन अब उन्होंने अपना पहला ड्राइविंग वीडियो पोस्ट किया है, जहां उन्होंने अपनी ड्राइविंग स्किल और रास्तों के बारे में बात की.
अनुपम खेर ने social media पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे बहुत संभलकर गाड़ी चला रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि जैसे उन्होंने पहली बार खुद से ड्राइविंग की है. उनके चेहरे के पर तनाव स्पष्ट नजर आ रहा है. वीडियो पोस्ट कर अनुपम ने लिखा, “मेरी पहली ड्राइविंग पोस्ट! जय हो! ‘अगर आपको नहीं पता कि आप कहाँ जा रहे हैं, तो कोई भी रास्ता आपको वहाँ पहुँचा देगा.’ “
कैप्शन से साफ है कि एक्टर पहली बार कार ड्राइव कर रहे हैं, लेकिन वे अकेले नहीं हैं, उनके साथ हरमन डिसूजा हैं. वीडियो देखकर फैंस भी अनुपम खेर का हौसला बढ़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ड्राइविंग के दौरान पूरा फोकस चाहिए, खेर साहब, ध्यान से चलाइए.”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “कहा जा रहे हो सर, मैं रास्ता बता देता हूं.”
इससे पहले अनुपम खेर ने अपनी चौथी किताब ‘डिफरेंट बट नो लेस’ का पोस्ट डाला था. एक्टर की नई किताब एक युवा ऑटिस्टिक लड़की की कहानी है, जो सभी चुनौतियों को पार कर अपनी प्रतिभा के बलबूते पर पहचान बनाती है. अनुपम खेर ऑटिस्टिक बीमारी को करीब से समझते हैं, क्योंकि उनकी भांजी तन्वी ऑटिज्म से पीड़ित हैं लेकिन गाने की प्रतिभा कूट-कूट कर भरी है. तन्वी बहुत अच्छा गाती हैं. अनुपम ने तन्वी के साथ कई सिंगिंग वीडियो पोस्ट किए हैं. इसके साथ ही तन्वी से ही प्रेरणा लेकर उन्होंने ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म भी बनाई, जिसे सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया है.
पहले फिल्म को ‘सैयारा’ के साथ रिलीज किया गया था, लेकिन सैयारा की सफलता के पीछे तन्वी कहीं छिप गई. एक्टर को इस बात का अफसोस हुआ था. उन्होंने कहा कि ‘तन्वी द ग्रेट’ जैसी फिल्में समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. ऐसे में कहानी को घर-घर पहुंचाने के लिए फिल्म को दोबारा पर्दे पर लाया गया है.
–
पीएस/एएस
You may also like
लिव-इन पार्टनर पर युवती की हत्या का शक, पंखे से लटकी मिली लाश!
राम ही शिव, शिव ही राम : जगद्गुरु रामभद्राचार्य
वाराणसी : दक्षिणी विधानसभा के घसियारी टोला में विकास कार्यो का नीलकंठ तिवारी ने किया शिलान्यास
दुर्गापुर मेडिकल छात्रा गैंगरेप पर एबीवीपी ने जताया गहरा विरोध, न्याय सुनिश्चित करने की मांग
PAK vs SA 1st Test Match Prediction: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी