आगरा, 13 अगस्त . राजस्थान के बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मूवी के निर्माता अमित जानी इस बीच Wednesday को आगरा पहुंचे, जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा सैकड़ों स्कूली छात्राओं को उदयपुर फाइल्स फिल्म निःशुल्क दिखाई गई.
यहां अमित जानी ने कहा कि कन्हैया लाल के लिए न्याय की लड़ाई जारी रहेगी.
आगरा पहुंचे अमित जानी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “कन्हैया लाल की हत्या के पीछे मजहबी उन्मादी विचारधारा है. उन्हें बिना वजह मार दिया गया. इस्लामिक जिहाद के ऊपर फिल्म बनाई गई है, जिसको रोकने के लिए कपिल सिब्बल जैसे बड़े अधिवक्ता को Supreme court में खड़ा किया गया. कपिल सिब्बल की एक हियरिंग की फीस 30 लाख रुपए है.”
उन्होंने आगे कहा, “कपिल सिब्बल लगभग 20 बार इसकी सुनवाई में आए, तो बड़ा प्रश्न ये है कि उनकी फीस के 6 करोड़ रुपए किसने दिए. जवाब है, यह रुपए दिए दारुल देवबंद और इन जैसे कई इस्लामिक संस्थानों ने ताकि ये मूवी रिलीज ना हो पाए. उन्होंने यहां इसके साथ ही कहा कि कन्हैया लाल के परिवार की कानूनी लड़ाई के लिए इस मूवी का 25 प्रतिशत हिस्सा दिया जाएगा. इसके अलावा, मुझे कई बार जान से मारने और बम से उड़ाने की धमकी भी दी गई है. केंद्र सरकार द्वारा मुझे वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है. जो लोग मुझे डराना चाहते हैं, वो ये समझ लें कि कन्हैया लाल की न्याय की लड़ाई जारी रहेगी.”
लंबे समय से विवादों और कानूनी अड़चनों का सामना करने के बाद इस फिल्म को अब दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिला है. उदयपुर में जून 2022 में हुई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इस सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ दर्शकों के सामने उस दर्दनाक हकीकत को पेश करती है.
फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है, जिसमें विजय राज कन्हैया लाल की भूमिका में हैं. फिल्म में प्रीति झंगियानी और मुश्ताक खान भी अहम किरदार में हैं.
–
जेपी/जीकेटी
You may also like
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में तिरंगा रैली और 'हर घर तिरंगा' अभियान से गूंजा देशभक्ति का जज़्बा
कोलकाता में 'स्वस्तिका' का हिंदी संस्करण शुरू, 77 साल पुरानी पत्रिका अब पहुंचेगी हिंदी पाठकों तक
जिला अस्पताल में नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, घर बैठे ऑनलाइन खुद बना सकेंगे अपना पर्चा
एसआईआर में दस्तावेज़ बढ़ाना पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा-ये वोटर के हित में, याचिकाकर्ता बोले-ऐसा नहीं है
सिर्फ 5 रुपए में तैयार हो जाएगी ये हर्बल चाय, सुबह खाली पेट पीने से गैस और कब्ज से मिलेगी राहत