उदयपुर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran News). अनंत चतुर्दशी पर्व पर शहर में निकलने वाली गणपति विसर्जन शोभायात्राओं के मद्देनज़र यातायात और रूट डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा ने जानकारी दी कि 6 सितंबर 2025 को गणपति प्रतिमाएं वाहनों के जरिए शहर के विभिन्न इलाकों से गणगौर घाट पहुंचेंगी, जहां उनका सांकेतिक प्रक्षालन (जलाभिषेक) किया जाएगा.
यातायात व्यवस्था (सुबह 10:00 बजे से समापन तक)निम्न मार्गों से जगदीश चौक की ओर यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा:
रंग निवास से जगदीश चौक तक
हाथीपोल से घण्टाघर होते हुए जगदीश चौक तक
चांदपोल से जगदीश चौक तक
भड़भुजा घाटी से जगदीश चौक तक
सूरजपोल दरवाजे से स्थल मंदिर, मुखर्जी चौक, बड़ा बाजार, घण्टाघर होते हुए जगदीश चौक तक
इन मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही निषेध होगी. गणपति प्रतिमाओं को लेकर आने वाले वाहनों की निकासी चांदपोल की ओर से की जाएगी.
प्रशासन की तैयारी और अपीलयातायात डायवर्जन को सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात शाखा द्वारा संबंधित स्थानों पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाओं पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा. पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें और निर्धारित मार्गों का पालन करें.
You may also like
Diwali 2025: दिवाली से पहले घर से बाहर निकाल दें आप ये चीजें, बनती हैं आपके लिए दुर्भाग्य का कारण
Bigg Boss 19: रात को कपड़े बदलते समय अभिषेक की इस हरकत से अशनूर को आया गुस्सा
अब चेहरे के दाग धब्बों से मिलेगा छुटकारा` सिर्फ 30 दिनों में! नारियल तेल में मिलाएं ये एक चीज़ और देखें जादू
तालिबानी और आरएसएस एक-दूसरे के समान हैं : उदित राज
बहादुरगढ़ में झारखंड से अफीम तस्करी करने वाले दंपति गिरफ्तार, 2.7 किलो अफीम बरामद