करनाल, 25 मई . पहलगाम आतंकवादी हमले में अपना सिंदूर खोने वाली महिलाओं पर एक बयान देकर भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा विवादों में फंस गए हैं. सांसद के बयान को लेकर कांग्रेस भाजपा पर हमलावर है. कांग्रेस ने पीएम मोदी से कार्रवाई की मांग की है. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने रविवार को उनके बयान पर खेद जताते हुए इसे पूरी तरह “गलत” ठहराया है.
करनाल पहुंचे मनोहर लाल से जब मीडिया ने रामचंद्र जांगड़ा पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह उनकी निजी राय हो सकती है. उन्होंने स्पष्टीकरण भी जारी किया है. उन्होंने कहा कि उनका इरादा महिलाओं को भी बहादुर योद्धा बनने के लिए प्रोत्साहित करना था, लेकिन उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया. हमारी बहनों के बारे में ऐसी टिप्पणी करना उचित नहीं है, जिन्होंने अपने सिंदूर (पति) खो दिए हैं. यह गलत है, और जिन लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, उनके लिए जांगड़ा ने निश्चित रूप से अपनी ओर से खेद व्यक्त किया है, और मेरा भी मानना है कि अब इस मामले को खत्म कर देना चाहिए.
भाजपा सांसद ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि पहलगाम में अपना सिंदूर खोने वाली महिलाओं-बेटियों में वीरांगनाओं सा जज्बा नहीं था. अगर उनमें जज्बा होता तो वे लड़तीं. अगर वे लड़तीं तो पहलगाम में इतने लोग नहीं मरते. साथ ही तीनों आतंकवादी भी मारे जाते.
दूसरी ओर, देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कुछ मामले पहले ही सामने आ चुके हैं. आगे प्रसार को रोकने के लिए, हमारा स्वास्थ्य विभाग, केंद्र सरकार और सभी संबंधित अधिकारी सतर्क हैं. कल नीति आयोग की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई. सभी का ध्यान यह सुनिश्चित करने पर है कि स्थिति न बिगड़े. फिर भी, सावधानी बरतना आवश्यक है.
केंद्रीय मंत्री ने रविवार को करनाल में पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘पीएम मोदी के जनप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ को करनाल कार्यालय में सभी साथियों के साथ सुना. ‘ऑपेरशन सिंदूर’ से लेकर नवाचार, संस्कृति, जनकल्याण और आत्मनिर्भर भारत तक, प्रधानमंत्री जी के प्रेरणादायक विचारों को सुना और उससे प्रेरणा ली. ‘मन की बात’ न केवल सरकार की प्राथमिकताओं को समझने का माध्यम है, बल्कि यह जनभागीदारी का सशक्त मंच भी है.“
–
डीकेएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
हमने पॉवरप्ले में ही मैच गंवा दिया था: शुभमन गिल
तेज प्रताप यादव को पप्पू यादव का साथ, कहा, 'अभिभावकों को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए'
लालू यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को 6 साल के लिए पार्टी से निकाला, सोशल मीडिया पर एक महिला की तस्वीरें पोस्ट...
डेविड टेन्नेंट ने 'फैंटास्टिक फोर' में रीड रिचर्ड्स की भूमिका के लिए अपनी इच्छा जताई
Miss England 2024 Milla Magee ने Miss World 2025 प्रतियोगिता से लिया नाम वापस