Mumbai , 28 अगस्त . टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने हाल ही में वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ में अपने किरदार से काफी सराहना बटोरी थी. अभिनेत्री ने Thursday को social media पर एक वीडियो पोस्ट किया था.
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी हाउस हेल्प से ‘सागर वेणी’ हेयर स्टाइल बनवाती नजर आ रही हैं. क्रिस्टिल ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “उर्मिला दीदी, जो मेरी हाउस हेल्प हैं, उन्होंने आज घर के काम छोड़कर हर चीज में मदद की.”
लुक की बात करें तो अभिनेत्री ने लाइट येलो कलर के सूट के साथ मिनिमल मेकअप किया है. वहीं, लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने सिल्वर कलर के इयररिंग पहने हैं, जो उन पर और भी प्यारे लग रहे हैं.
क्रिस्टल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2007 में टीवी सीरियल ‘कहे ना कहे’ में किंजल के किरदार से की थी. उन्हें घर-घर में पहचान टीवी सीरियल ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ से मिली थी.
इस शो में उन्होंने जीविका वढ़ेरा की भूमिका निभाई थी. इसके बाद वह ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘इस प्यार को क्या नाम दूं?’, ‘साथ निभाना साथिया’, ‘दीया और बाती हम’, और ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ जैसे टीवी शो में गेस्ट अपीरियंस के तौर पर नजर आईं थीं.
वहीं, क्रिस्टल ने डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 7’ और ‘बॉक्स क्रिकेट लीग’ में भी भाग लिया था. उन्होंने रूमी जाफरी द्वारा निर्देशित और सह-लिखित मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘चेहरे’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. इसमें अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, अन्नू कपूर, एलेक्स ओ’नेल, समीर सोनी, धृतिमान चटर्जी और रघुबीर यादव ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं. इसके बाद क्रिस्टल फिल्म ‘ब्लास्ट’ में नजर आई थीं.
अभिनेत्री हाल ही में फरहान पी. जम्मा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ में नजर आईं थी. सीरीज में क्रिस्टल के अलावा, मुनव्वर फारुकी, गुलशन ग्रोवर, साकिब अयूब, आशी सिंह, मियांग चेंग और रजा मुराद अहम किरदार में हैं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
Sagar: खूनी संघर्ष में पिता-पुत्र की हत्या, बिजरी गांव में दहशत और सन्नाटा पसरा, भारी पुलिस बल तैनात
PAK vs AFG: सलमान आगा और हारिस रऊफ़ चमके, पाकिस्तान ने ट्राई सीरीज़ में अफ़ग़ानिस्तान को 39 रन से हराया
The Summer I Turned Pretty: अंतिम तीन एपिसोड का ट्रेलर जारी
ज्यादा बोलूंगा तो विवाद खड़ा हो जाएगा... महुआ मोइत्रा के खिलाफ बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल
भारतीय सेना ने 'कन्वर्ज कैप्सूल-2' का किया सफल आयोजन