चेन्नई, 21 अक्टूबर . Tuesday को Actress साक्षी अग्रवाल के घर और कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली. इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत Police से साझा की. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए Police ने जांच की और पाया कि यह एक फर्जी कॉल थी.
त्वरित कार्रवाई करने के लिए Actress ने social media पर तमिलनाडु Police का आभार व्यक्त किया.
अपनी एक्स टाइमलाइन पर Actress ने लिखा, “मेरे घर और कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इस पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए तमिलनाडु Police का धन्यवाद! अपने फैंस को मैं बताना चाहूंगी कि हम सुरक्षित हैं और बम की धमकी देने वाले का पता लगाया जा रहा है.”
करीबी सूत्रों का कहना है कि यह धमकी मेल के जरिए दी गई थी और Police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए Actress को दी गई धमकी को बेअसर कर दिया.
धमकी पाने वाली वह अकेली सेलेब्रिटी नहीं हैं. हाल के दिनों में तमिलनाडु में कई हस्तियों को ऐसी धमकियां मिली हैं और Police ने जांच के बाद पाया है कि ये धमकियां झूठी थीं.
साक्षी अग्रवाल से पहले त्रिशा, नयनतारा, और Actor विजय को भी इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं. इस महीने की शुरुआत में Actress त्रिशा को भी ऐसी ही धमकी मिली थी, जो एक झूठी खबर निकली.
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही Police हरकत में आई और थेनमपेट स्थित उनके आवास पर तुरंत पहुंच गई. खोजी कुत्तों के साथ Policeकर्मियों ने त्रिशा के आवास की गहन तलाशी ली, जिसके बाद पता चला कि धमकी झूठी थी.
सूत्रों ने बताया कि तमिलनाडु के Chief Minister एमके स्टालिन को भी पहले ऐसी ही धमकियां मिल चुकी हैं. यह धमकी भी झूठी निकली. फिर भी तमिलनाडु Police ऐसी धमकियों के पीछे के लोगों का पता लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है क्योंकि हाल ही में ऐसी धमकियों में काफी वृद्धि हुई है.
करूर त्रासदी के बाद Actor विजय को भी धमकी दी गई थी, लेकिन यह धमकी भी झूठी निकली.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
Scorpio N को अपडेट कर रही Mahindra, नए फीचर्स से धूम मचाएगी SUV, जानें डिटेल्स
यूं अवध में विलेन बन गए नेपाल के राणा वीर नरसिंह कुंवर, जानें 1857 की क्रांति से जुड़ी वो कहानी
आरती गिरिराजजी की, जय जय जय गिरिराज, स्वामी जय जय जय गिरिराज, गोवर्धन पूजा में करें आरती भजन | Shri Giriraj Ji Ki Aarti Lyrics
पाकिस्तान और अफगानिस्तान में नहीं टिक पाएगा शांति समझौता, जानिए जिन्ना के देश को क्यों डंसेगा तालिबान का 'सांप'?
Bigg Boss 19 Promo: गुंडी औरत... फरहाना और नीलम के बीच हुई गंदी लड़ाई, नेहल और बसीर के लव एंगल पर भड़कीं मालती