Mumbai , 11 अक्टूबर . Bollywood Actress आलिया भट्ट की फिल्म ‘जिगरा’ को रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है. इस खास मौके पर आलिया ने अपनी फिल्म की शुरुआती यादें ताजा कीं.
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनकी टीम के लोग नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा, “जहां से सब कुछ शुरू हुआ, जिगरा को 1 साल पूरा हो गया. फर्स्ट मीटिंग.”
यह तस्वीर फिल्म की शुरुआती चर्चाओं की याद दिलाती है, जब इसकी कहानी को आकार दिया जा रहा था.
वासन बाला के निर्देशन में बनी ‘जिगरा’ साल 2024 की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी. रिलीज के बाद इसे दर्शकों और समीक्षकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली. फिल्म की कहानी और अभिनय को खूब सराहा गया. धर्मा प्रोडक्शंस और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में आलिया भट्ट और वेदांग रैना ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थीं. वेदांग, जो इससे पहले ‘द आर्चीज’ में नजर आए थे, उन्होंने फिल्म में अपनी एक्टिंग से दर्शकों का ध्यान खींचा.
‘जिगरा’ एक इमोशनल और थ्रिलर से भरपूर कहानी है, जो सत्या (आलिया भट्ट) और उसके भाई अंकुर (वेदांग रैना) के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी में अंकुर को एक विदेशी जेल में मौत की सजा का सामना करना पड़ता है. अपने भाई को बचाने के लिए सत्या खतरनाक रास्तों पर चल पड़ती है और कई जोखिम भरे कदम उठाती है. फिल्म का गहरा भावनात्मक कनेक्शन और रोमांचक कथानक दर्शकों को बांधे रखता है.
आलिया की एक्टिंग को फिल्म में खास तारीफ मिली थी, जिसमें उन्होंने एक बहन की भावनाओं को बखूबी पर्दे पर उतारा.
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में दिखने वाली हैं, जिसमें उनके साथ विक्की कौशल और रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं. इसी के साथ ही Actress फिल्म ‘अल्फा’ और ‘जी ले जरा’ में भी नजर आएंगी.
–
एनएस/जीकेटी
You may also like
साक्षात्कारः योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म ”अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी' को दिल के बेहद करीब मानते हैं शांतनु गुप्ता
अब बालों को बार-बार डाई करने की जरूरत` नहीं ये देसी नुस्खा करेगा परमानेंट काम
Video: खर्राटे मारकर सो रही थी महिला तभी` आ गए नागराज फन फैलाकर मजे से ऊपर बैठ गए फिर..
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
बुरी नजर से बचने के घरेलू उपाय: फिटकरी और रुई का उपयोग