Patna, 12 नवंबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता आलोक कुमार मेहता ने बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर हुए मतदान के बाद आए एग्जिट पोल पर कहा कि यह सिर्फ अनुमान है और इसे अनुमान के तौर पर ही लेना चाहिए. राजद नेता के अनुसार, 14 नवंबर को पता चलेगा कि बिहार में किसकी Government बन रही है.
राजद नेता का यह बयान उस वक्त आया है जब 11 नवंबर को दूसरे चरण के लिए 122 सीटों पर मतदान संपन्न हुआ और शाम को एग्जिट पोल सामने आए. मतदान के बाद आए अधिकतर एग्जिट पोल में एनडीए Government की वापसी हो रही है. कई एग्जिट पोल में एनडीए को 140 से 160 सीटें दी गई हैं. वही, महागठबंधन को 100 सीटों से कम पर रखा गया है.
राजद नेता आलोक कुमार मेहता ने Patna में से बातचीत की. उन्होंने मैटराइज एग्जिट पोल पर कहा कि ये केवल अनुमान हैं और उन्हें इसी रूप में देखा जाना चाहिए.
एग्जिट पोल में एनडीए की बढ़त पर उन्होंने कहा कि यह अनुमान है और एनडीए भी अनुमान ही लगा रहा है, लेकिन वास्तविक परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
इस चुनाव में महागठबंधन कितनी सीटें जीत सकता है, जब इस पर राजद नेता से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि हम कोई अनुमान नहीं लगा रहे हैं कि हम कितनी सीटें जीतेंगे. प्रजातंत्र में जनता मालिक है और उसने मतदान किया है. ईवीएम 14 नवंबर को खुलेगा तो सारी तस्वीर साफ हो जाएगी कि प्रदेश में अगली Government कौन बना रहा है.
गौरतलब है कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड स्तर पर वोटिंग हुई है. खास बात यह है कि महिला मतदाताओं ने वोटिंग में काफी रुचि दिखाई. पहले और दूसरे चरण के मतदान के वक्त पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में महिलाएं मत का प्रयोग करने के लिए पहुंची. अब 14 नवंबर का इंतजार है, जब तस्वीर साफ होगी कि मतदाताओं का वोट किस गठबंधन को मिला है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like

क्या आपने कभीˈ सोचा है सुहागरात का कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण﹒

पैर की नसˈ चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं ये 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव﹒

बुढ़ापे में भीˈ जवानी ला देगा यह पौधा ! सिर्फ 7 दिन कर लें सेवन, नस-नस में दौड़ने लगेगी घोड़े सी ताकत﹒

आराध्या को जन्मˈ देने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन﹒

रांची के विभिन्न हॉट स्पॉट पर पारंपरिक स्ट्रीट डांस ने मोहा सबका मन




