ग्रेटर नोएडा, 25 अगस्त . ग्रेटर नोएडा में निक्की मर्डर केस में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस बीच अब कोर्ट ने निक्की की सास, ससुर और जेठ को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
निक्की हत्याकांड मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इससे पहले आरोपी पति विपिन भाटी को कोर्ट ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था.
इस मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी में निक्की की सास, ससुर, जेठ और पति शामिल हैं. सबसे पहले पति विपिन भाटी की गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद निक्की की सास दया भाटी की गिरफ्तारी हुई. फिर निक्की के जेठ रोहित भाटी और ससुर सत्यवीर भाटी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इससे पहले, Sunday को पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में विपिन के पैर में भी गोली लगी. अधिकारियों के अनुसार, विपिन ने ग्रेटर नोएडा के सिरसा चौक के पास एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीनकर भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने गोली चला दी और उसके पैर में गोली लग गई.
विपिन ने अपनी सफाई में कहा कि निक्की की मौत से उसका और उसके परिवार का कोई लेना-देना नहीं है. उसने दावा किया कि निक्की ने खुद को तब आग लगाई, जब वह और उसके पिता घर पर नहीं थे, जबकि निक्की की बहन कंचन ने घटना का वीडियो बनाया था. घटना का एक कथित वीडियो भी social media पर वायरल हो रहा है.
कथित तौर पर निक्की के छोटे बेटे ने अपने पिता और दादी को अपनी मां को पीटते और फिर जिंदा जलाते हुए देखा. निक्की के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि जलाने से पहले उस पर ज्वलनशील पदार्थ डाला गया था. निक्की की शादी 2016 में हुई थी.
–
वीकेयू/एबीएम
You may also like
मां को नहाते समय बेटे ने कही ऐसी बात आग- बबूला हुआˈ पिता फिर कर दिया ऐसा कांड पुलिस के भी उड़े होश
आज का मेष राशिफल, 26 अगस्त 2025 : कामकाज और कमाई के लिहाज से दिन अच्छा है, सफलता पाएंगे
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोईˈ बड़ा अपशगुन
क्रिकेट विवाद ने परिवार को बनाया शिकार: चाकू से हमला
सास-ससुर से दिन-रात झगड़ती थी बहूएं गांव वालों ने उठाया ऐसा कदमˈ अब दिन-रात करती है सेवा