नई दिल्ली, 7 मई . भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूर्व आईपीएस अधिकारी और पुडुचेरी की पूर्व एलजी किरण बेदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त किया. यह आतंक का गढ़ था, जहां से आतंकवादियों को प्रशिक्षित किया जाता रहा है.
बुधवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान किरण बेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का नाम दिल छू लेने वाला है. क्योंकि पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने हमारी माताओं और बहनों का सिंदूर ही तो छीना था. इस एयर स्ट्राइक का नाम ऑपरेशन सिंदूर बिल्कुल सही दिया गया है. आप ‘सिंदूर’ नाम लेते हैं, तो उस समय का सारा दर्द फिर से उभर आता है और यह संदेश उन लोगों को भी जाता है जिनका सिंदूर लूटा गया कि हमारे सिंदूर की रक्षा करने के लिए देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में एक मजबूत सरकार है जो हमेशा उनके साथ है.
किरण बेदी ने आगे कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने इस पूरे ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया और वापस लौटे. हमें इस पर संतोष करना चाहिए. भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के 9 ठिकानों को ध्वस्त किया. इन ठिकानों से ही आतंक फैलाया जा रहा है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि आतंकवादियों को चुन-चुन कर मारेंगे. भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के 9 ठिकानों को चुन-चुन कर ध्वस्त किया है.
बेदी ने कहा कि पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने एक साजिश के तहत पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम दिया. पाकिस्तान यह बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है कि भारत तेजी से चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है. भारत की शांति को भंग करने के लिए वह नापाक साजिश रच रहा है. लेकिन इस वक्त हम सभी देशवासियों को एकजुट होना होगा. क्योंकि हमें अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है. नई-नई चुनौतियों को संभालने के साथ इकॉनमी पर भी काम करना है. हमारी इकॉनमी अच्छी रहेगी तो हमारे पास पर्याप्त धन होगा जिससे हम पाकिस्तान की नापाक साजिशों को जवाब भी दे सकते हैं. गृह मंत्रालय की ओर से जो मॉक ड्रिल का आदेश दिया गया, इसका एकमात्र मकसद है कि हम सभी को जोड़ना चाहते हैं.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
REET 2024 Result: आज इतने बजे खत्म होगा लाखों परीक्षार्थियों का इंतज़ार, जानिए कैसे और कहां कर सकते है चेक ?
IPL 2025: एमएस धोनी ने 18 गेंद में 17 रन बनाकर भी रचा इतिहास,आईपीएल में ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ अनोखा वीडियो: लाठियों से लड़ाई
Party Car: देश में लॉन्च हो रही है धमाकेदार पार्टी कार! जानिए फीचर्स और कीमत ˠ
दिल्ली में प्रेमिका की हत्या: साहिल ने शव को फ्रीज में छिपाया