जोधपुर, 2 नवंबर . Rajasthan के जोधपुर जिले में Sunday को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर एक टूरिस्ट बस सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से जा टकराई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए. इस हादसे पर President द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया.
President भवन के आधिकारिक social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा गया, “फलोदी, Rajasthan में हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है. मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.”
बताया जा रहा है कि मृतक और घायल सभी श्रद्धालु थे, जो बीकानेर के कोलायत दर्शन कर सूरसागर लौट रहे थे. देर रात जब उनकी गाड़ी मतोड़ा इलाके से गुजर रही थी, तभी अचानक सड़क पर खड़े एक ट्रेलर से उसकी जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और कई यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची Police और प्रशासनिक अधिकारी ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया.
घायलों को तुरंत फलोदी अस्पताल और जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. थानाधिकारी अमानाराम ने हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है.
Police कमिश्नर ओम प्रकाश पासवान ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें कुछ लोगों की दुखद मृत्यु हो गई. हम घायलों के इलाज की व्यवस्था कर रहे हैं. घायलों को उचित उपचार सुविधा केंद्र तक पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया. उन्होंने आगे कहा कि घायलों की जान बचाने पर प्रशासन का ध्यान केंद्रित है. जैसे ही और जानकारी उपलब्ध होगी, आगे की जानकारी जारी की जाएगी.”
–
पीएसके/एबीएम
You may also like

यूपी का लड़का छुट्टी मनाने गया गोवा, सैर-सपाटे के लिए किराए पर ली थार, मालिक ने गाड़ी चोरी के शक में की हत्या

'अल्फा' रिलीज डेट: आलिया भट्ट और शर्वरी की फिल्म पोस्टपोन, क्रिसमस 2025 नहीं अब अगले साल इस तारीख को धमाका

पानी के पाइप हटाने की बात पर दो पक्षों में चले डंडे, एक महिला सहित छह घायल

Health Tips: सेहत के लिए बहुत ही लाभकारी होती है लौंग, इस प्रकार करें सेवन

महामारियों से पहले सामाजिक-आर्थिक असमानताओं से निपटना जरूरी, दुनिया दे ध्यान: यूएन रिपोर्ट




