New Delhi, 27 सितंबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने माइक्रोसॉफ्ट से कंपनी की ग्लोबल अफेयर्स हेड लिसा मोनाको को नौकरी से निकालने का आग्रह किया है. उन्होंने मोनाको को ‘भ्रष्ट’ और ‘अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा’ बताया है.
अमेरिकी President ट्रंप के social media अकाउंट, ट्रुथ सोशल पर कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट के पास Government के कई कॉन्ट्रैक्ट हैं और कंपनी में मोनाको एक बड़ी पॉजिशन पर हैं, अपनी पॉजिशन के साथ वे संवेदनशील जानकारी तक पहुंच प्राप्त करती हैं.
ट्रंप का कहना है कि मोनाको पर इस जानकारी की सुरक्षा का भरोसा नहीं किया जा सकता.
ट्रंप ने लिखा कि उन्होंने पहले ही मोनाको की सिक्योरिटी क्लियरेंस रद्द कर दी है और उसे Governmentी प्रॉपर्टी में जाने से रोक दिया है.
वर्ज की एक रिपोर्ट में कहा गया है, “इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन को सफलतापूर्वक अपने इशारों पर चलाने और जिमी किमेल को रद्द करने में नाकाम रहने के बाद, President डोनाल्ड ट्रंप ने बदला लेने के लिए अपना अगला निशाना माइक्रोसॉफ्ट की ग्लोबल अफेयर्स हेड लिसा मोनाको को बनाया है.”
मोनाको मई में माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हुई थीं और लंबे समय तक Governmentी सेवा में काम करने के बाद वह माइक्रोसॉफ्ट के ग्लोबल Governmentी कामों को देख रही हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि वह पूर्व अमेरिकी President जो बाइडेन और अटॉर्नी जनरल मैरिक गारलैंड के कार्यकाल में 39वें डिप्टी अटॉर्नी जनरल के पद पर थीं, जो ट्रंप की नजर में उनका सबसे बड़ा अपराध है.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप ने मोनाको के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए यह समय क्यों चुना, लेकिन हो सकता है कि उन्हें अब जाकर माइक्रोसॉफ्ट में उनके रोल के बारे में पता चला हो.
रिपोर्ट में यह भी संकेत दिया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट हमेशा से ट्रंप के निशाने पर नहीं रहा है, लेकिन कंपनी ने हाल ही में इजरायली सेना के साथ अपने सहयोग की सीमा कम कर दी है.
माइक्रोसॉफ्ट जैसी अमेरिकी टेक फर्में हाल के एच-1बी वीजा नियमों से कथित तौर पर नाखुश हैं.
–
एसकेटी/
You may also like
Lakshmi Vastu Tips : बर्बादी से बचना है तो घर में कभी न रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी रहेंगी खुश
Multibagger Stocks : दशहरा पर निवेशकों की किस्मत चमकी, इन स्टॉक्स ने बाज़ार में मचाया तहलका
IND vs AUS: शमी, सिराज की वापसी, रोहित कप्तान, नितीश रेड्डी को मौका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम
Minor Heart Attack: क्या है माइनर हार्ट अटैक? इसके लक्षण क्या हैं? जानें यहाँ
हिमाचल को केंद्र सरकार की सौगात, कोटखाई और पांवटा साहिब में खुलेंगे केंद्रीय विद्यालय