मुंबई, 26 अप्रैल . महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को अवैध पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही.
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी. बीजापुर से आए लोगों को 48 घंटे के भीतर वापस भेजा जाएगा, जबकि अन्य अवैध प्रवासियों को भी केंद्र सरकार की नीति के तहत ढूंढकर उचित कार्रवाई की जाएगी. केंद्र की नीति के अनुसार, अवैध पाकिस्तानी नागरिकों को उसी तरह ढूंढा जाएगा, जैसे बांग्लादेशी प्रवासियों के मामले में किया गया था. अवैध प्रवासियों की पहचान और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है.
इस बीच, महाराष्ट्र के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने फडणवीस की प्रशंसा करते हुए उन्हें राज्य का अब तक का सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री बताया. बावनकुले ने कहा कि फडणवीस 2034 तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे. इस बयान पर हल्के-फुल्के अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा, “अगर बावनकुले का बस चले, तो वे मुझे अगले सौ साल तक मुख्यमंत्री बनाए रखेंगे.”
फडणवीस ने आतंकवाद के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाने की बात दोहराई. उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने का संकल्प और मजबूत हुआ है. पाकिस्तान को अगर सिंंधु जल समझौते के तहत पानी की आपूर्ति रोक दी गई, तो उसे बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.
असावरी जगदाले मामले का जिक्र करते हुए फडणवीस ने इसे मन को झकझोरने वाला बताया. उन्होंने कहा कि यह मामला समझ से परे है. जो लोग इसे स्वीकार करना चाहते हैं उन्हें इसे स्वीकार करना चाहिए.
–
एकेएस/
The post first appeared on .
You may also like
दुनिया के इन 3 लोगों को कहीं भी जाने के लिए वीजा-पासपोर्ट की जरुरत नहीं पड़ती है. जानिए उसका नाम ⤙
नौकरी छोड़ी, यूट्यूब से सीखा और अब विदेशों में बिक रहे इनके मसाले! सालाना 55 लाख की कमाई ⤙
दक्षिण भारतीय सिनेमा की हफ्ते की प्रमुख खबरें
फ्रांस में प्रदर्शन के दौरान चाकू से हमला, राष्ट्रपति ने इसे इस्लामी आतंकवाद बताया
आसमान से गिरा आग से लिपटा पत्थर, मचा हड़कंप; उल्का पिंड होने की चर्चाए हुई शुरू ⤙