मुंबई, 7 मई . भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले लिया है. मंगलवार देर रात भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए और 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. इस ऑपरेशन पर हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों ने भी अपने अंदाज सैन्य अभियान की प्रशंसा की है.
स्ट्राइक की खबर सुनते ही भोजपुरी के टॉप एक्टर खेसारी लाल यादव ने मॉक ड्रिल के सायरन की असल वजह की ओर इशारा किया. एक्स पर लिखा- ‘अच्छा तो सायरन ओकनि के वहां बजावेके रहे (तो ये सायरन पाकिस्तानियों के लिए बजाया गया था).’
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पोस्टर शेयर करते हुए अपनी खुशी और समर्थन जाहिर किया.
भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े सितारे और सांसद मनोज तिवारी की भी ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया आई. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘भारत माता की जय. आतंकिस्तान को सबक सिखाने चला है भारत. ‘ऑपरेशन सिंदूर’… हर गोली का हिसाब होगा. हर बलिदान का बदला मिलेगा. जय हिंद.”
वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिंग का परचम लहरा चुके रवि किशन ने लिखा- ‘जय हिंद… जय हिंद की सेना’
उल्लेखनीय है, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी. इस हमले को लेकर आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने निंदा करते हुए इसे आतंकियों की कायराना हरकत बताया था. इस कायराना हमले के करीब 2 हफ्ते बाद ही भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर हमला बोला और जैश के चार, लश्कर के तीन और हिजबुल के दो आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. पाकिस्तान ने खुद माना है कि भारत ने एयर स्ट्राइक की है. देश के आम हो या खास लोग सब इस सैन्य कार्रवाई पर गौरवान्वित हैं.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Uttar Dinajpur Chaprasi Vacancy 04: जिला कोर्ट में चपरासी, प्रोसेस सर्वर समेत कई पदो पर निकली भर्ती, 8वी पास करे आवेदन ˠ
08 मई से इन 4 राशियों की किस्मत में लिखा हैं अमीर बनना, कुबेरदेव ने पकड़ लिया इनका हाथ
सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! रिटायरमेंट उम्र बढ़ी, अब नौकरी मिलेगी ज्यादा समय तक – सरकार ने किया ऐलान! ˠ
Raipur-Delhi National Highway : रास्ता होगा आसान, लेकिन जेब होगी ढीली! ट्रैफिक 0% बढ़ा, जानें वजह ˠ
किडनी फेल होने से महिला की जान बचाने वाला पालतू कुत्ता