Patna, 20 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आधिकारिक तौर पर 143 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की.
इस सूची में कई हाई-प्रोफाइल नाम शामिल हैं, जिनमें तेजस्वी यादव भी शामिल हैं. वह एक बार फिर अपनी राघोपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी के उम्मीदवारों की सूची में पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों पर स्पष्ट जोर दिखाई देता है, जो राजद के लंबे समय से चले आ रहे सामाजिक न्याय के मुद्दे के अनुरूप है.
पार्टी ने भोजपुरी गायक और Actor खेसारी लाल यादव को छपरा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जिससे चुनावी राजनीति में उनका औपचारिक प्रवेश हो गया है.
अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में बिहारीगंज से रेनू कुशवाहा, बायसी से अब्दुस सुभान, बोचहां से अमर पासवान, वारसलीगंज से अनिता देवी महतो, तरैया से शैलेन्द्र प्रताप सिंह, महिसी से गौतम कृष्ण, झाझा से जय प्रकाश यादव, अलीनगर से विनोद मेहता और अस्थावां से रवि रंजन कुमार शामिल हैं.
पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि उम्मीदवारों के चयन का उद्देश्य जमीनी नेताओं, युवाओं और क्षेत्रीय प्रभावशाली लोगों को शामिल करके राजद की अपील को उसके पारंपरिक जनाधार से आगे बढ़ाना है. हालांकि, कांग्रेस और अन्य सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे महागठबंधन की एकता पर सवाल उठ रहे हैं.
टिकट से वंचित उम्मीदवारों के बीच बढ़ते असंतोष पर राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि अगर किसी पार्टी का जनाधार बड़ा है और कई योग्य कार्यकर्ता हैं, तो स्वाभाविक है कि कई लोग टिकट मांगेंगे. लेकिन केवल एक ही चुना जा सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन की राजनीति में उपलब्ध सीटों की संख्या सीमित होती है. जिन लोगों को नहीं चुना गया, उनकी किसी भी भावनात्मक टिप्पणी को बहुत गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. राजद का प्रत्येक कार्यकर्ता पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा साझा लक्ष्य तेजस्वी यादव को Chief Minister बनाना है.
बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, उसके बाद दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
–
पीएसके
You may also like
दीपावली पर जसरोटिया ने धान खरीद मंडी का उद्घाटन कर बरनोटी ब्लाॅक के लोगों दिया तोहफा, 35 से अधिक पंचायतों को होगा फायदा
अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसा, लगभग 1000 लीटर लाहन नष्ट की
आज ठाणे मनपा की ईस्टन एक्सप्रेस हाइवे पर व्यापक सफाई मुहिम
सामंथा रुथ प्रभु और राज निदिमोरु ने मनाई दीवाली, तस्वीरें वायरल
Bigg Boss 19: फरहाना भट्ट और मालती चाहर के बीच हुई तीखी बहस