Mumbai , 23 अक्टूबर . भाई दूज के पावन अवसर पर ठाकरे परिवार का मिलन हुआ है. Maharashtra नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे Thursday को अपनी बहन जयवंती ठाकरे देशपांडे के दादर स्थित आवास पर भाई दूज मनाने पहुंचे.
इस पारिवारिक समारोह में राज ठाकरे अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए, जबकि उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ मौजूद रहे.
इस अवसर पर अमित ठाकरे, उर्वशी ठाकरे, आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे भी उपस्थित थे. ठाकरे परिवार का एकजुट होना एक सुखद और यादगार पल बन गया, जिसने पारिवारिक रिश्तों की गर्माहट को दर्शाया.
माना जा रहा है कि आगामी बृहन्Mumbai नगर निगम चुनाव (बीएमसी) और स्थानीय निकाय चुनावों की पृष्ठभूमि में ठाकरे भाइयों का एक साथ आना लगभग तय है. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे दीपावली दीपोत्सव के अवसर पर भी एक साथ आए. उस समय Maharashtra ने दोनों परिवारों के बीच प्रेम का बंधन देखा.
लगभग दो दशक बाद 5 जुलाई को मराठी भाषा के एक सम्मेलन में पहली बार दोनों भाई एक ही मंच पर आए थे. राज ठाकरे उसी महीने उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उनके आवास मातोश्री पहुंचे थे. बाद में उद्धव ठाकरे राज ठाकरे के शिवतीर्थ स्थित आवास पर गए और अपने परिवार के साथ भगवान गणेश के दर्शन किए.
हालांकि, ठाकरे ब्रदर्स के एक साथ आने से विपक्ष के महाविकास अघाड़ी गठबंधन में दरार भी देखी गई है. पिछले दिनों कांग्रेस ने अपना रुख स्पष्ट किया. कांग्रेस नेता और पूर्व Mumbai अध्यक्ष भाई जगताप ने कहा कि उनकी पार्टी राज ठाकरे से हाथ नहीं मिलाएगी और उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन में भी चुनाव नहीं लड़ेगी. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि कांग्रेस बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी.
इस दौरान, उन्होंने बताया था कि हाल में Maharashtra प्रभारी रमेश चेन्निथला के साथ नवगठित समिति की बैठक में चर्चा हुई थी.
–
डीसीएच/
You may also like

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में मिला WWII का मोर्टार सेल, बम को डिफ्यूज करने में एक्सपर्ट्स के छूटे पसीने, धमाके से कांप गई धरती

जया बच्चन ने धर्मेन्द्र के लिए किया था प्यार का इजहार, कहा था- पहली बार देखा तो घबरा गई, ग्रीक गॉड जैसे लगे

प्रेमानंद महाराज के लिए दरगाह में मुस्लिमों की दुआ, देखें दिल छूने वाला नजारा!

हर दिन घी खाएं या मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़े राज़.` ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शन

Chhath Puja 2025 Vrat Ke Niyam : छठ के व्रत में महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम, जानें क्या करें और क्या न करें




