New Delhi, 9 अगस्त . विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन ने टी20 क्रिकेट में सफलता का श्रेय भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर को दिया. सैमसन ने खुलासा किया कि गंभीर ने उनसे कहा था कि टीम से उन्हें तभी बाहर किया जाएगा, जब वह 21 बार ‘जीरो’ पर आउट हो जाएं.
भारत के टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब गौतम गंभीर ने भारत के हेड कोच का पद संभाला, उस समय सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया गया और सैमसन को ओपनिंग का मौका मिला. सैमसन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर एक मजबूत सलामी जोड़ी बनाई.
सैमसन ने पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर कहा, “यह बदलाव अचानक टी20 विश्व कप के बाद हुआ. गौतम आए, और सूर्या कप्तान बने. मैं आंध्र में दलीप ट्रॉफी का मैच खेल रहा था. सूर्या दूसरी टीम के लिए खेल रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा कि आपके लिए एक अच्छा मौका आने वाला है. हमारे पास सात मैच हैं. मैं आपको सभी सात मैच ओपनर बतौर ओपनर खिलाऊंगा. कप्तान के मुंह से ऐसा सुनकर मुझे लगा कि यह तो कमाल है.”
सैमसन ने कहा, “मैंने श्रीलंका में दो मैच खेले थे, लेकिन रन नहीं बना पाया. ड्रेसिंग रूम में थोड़ा निराश था. गौतम मेरे पास आए और पूछा कि क्या हुआ है? मैंने कहा, ‘काफी समय बाद मुझे मौका मिला, लेकिन इसका फायदा नहीं उठा पाया.’ उन्होंने कहा, ‘तो क्या हुआ? अगर आप 21 बार जीरो पर आउट हो गए, तभी मैं आपको टीम से बाहर करूंगा.’ कप्तान और कोच की इन बातों ने निश्चित रूप से मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया. इससे मुझे मैदान पर उतरकर अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिली.”
संजू सैमसन अब तक भारत के लिए 42 टी20 मैचों में 25.32 की औसत के साथ 861 रन बना चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं.
संजू 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले एशिया कप के लिए चयन की दौड़ में शामिल हैं. सैमसन ने स्वीकारा कि वह टी20 फॉर्मेट में डेब्यू के बाद से बार-बार टीम से अंदर-बाहर होने के चलते निराश थे, लेकिन गंभीर और सूर्यकुमार के आने के बाद उनके लिए चीजें बेहतर हुईं.
–
आरएसजी
The post अगर 21 बार ‘जीरो’ पर आउट हुए तो ही टीम से निकालेंगे: सैमसन ने सुनाया दिलचस्प किस्सा appeared first on indias news.
You may also like
धनबाद में प्रेमी युगल ने जहर खाकर शादी की, परिवार ने किया समर्थन
महिलाओं की भावनात्मक प्रतिक्रियाओं पर गर्दन के स्पर्श का प्रभाव
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिंदू समुदाय को नुकसान पहुंचाने की साजिश का खुलासा
अमेरिका में 'फर्जी जॉब' ने OPT स्टूडेंट्स को फंसाया, अब छोड़ना पड़ सकता है देश!
किन्नरों को दान में न दें ये चीजें, जानें क्यों