Mumbai , 11 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने Actor और गायक अरविंद अकेला की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘मेहमान’ का नया गाना ‘नजरिया के बान’ Saturday को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है.
गाने को एसआरके म्यूजिक के बैनर तले रिलीज किया गया है. ‘नजरिया के बान’ को खुद अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी मधुर आवाज में गाया है. गाने के बोल प्रियांशु प्रियदर्शी ने लिखे हैं, जो भावनात्मक और रोमांटिक अंदाज में दर्शकों के दिल को छूते हैं. संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है, जिन्होंने गाने को एक ताजा और आकर्षक धुन से सजाया है. कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी मशहूर कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी ने संभाली है.
इस गाने को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. रिलीज के कुछ ही घंटों में गाने ने social media और यूट्यूब पर कई व्यूज बटोर लिए हैं.
मेकर्स ने Friday को social media के जरिए गाने की रिलीज की घोषणा की थी. गाने का वीडियो फिल्म की कहानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा दर्शाता है, जिसमें अरविंद अकेला कल्लू की दमदार मौजूदगी और अभिनय की झलक दिखती है.
फिल्म ‘मेहमान’ की बात करें तो इसमें अरविंद अकेला कल्लू मुख्य भूमिका में हैं. उनके साथ दर्शना बनिक और पूजा ठाकुर फीमेल लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन लाल बाबू पंडित ने किया है, जो भोजपुरी सिनेमा में अपने बेहतरीन निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. फिल्म में संजय पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, श्रद्धा नवल, रामसुजान सिंह, बीना पांडे, संजीव मिश्रा, सोनू पांडे, स्वास्तिका, अनु पांडे और रिंकू आयुषी जैसे मंझे हुए कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखेंगे. यह फिल्म अपने दमदार स्टारकास्ट और कहानी के कारण पहले से ही चर्चा में है.
‘मेहमान’ एक पारिवारिक कहानी पर आधारित है, जिसमें एक्शन, रोमांस और ड्रामा का तड़का देखने को मिलेगा. दर्शकों को इस गाने के जरिए फिल्म की थीम और किरदारों की केमिस्ट्री की झलक मिल रही है. फिल्म ‘मेहमान’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी, और प्रशंसक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
–
एनएस/एएस
You may also like
439 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी, सिर्फ एक रन बनाकर खत्म हो गई क्विंटन डिकॉक की पारी
Sarkari Job Alert 2025: राजस्थान में निकली आयुष ऑफिसर की 1500+ वैकेंसी; RSSB ने शुरू किए आवेदन, देखें योग्यता
जयपुर में बदमाशों का आतंक, युवक को मारी गोली, हालत गंभीर; अलवर में आटा चक्की पर फायरिंग से मचा हड़कंप
कार्तिक मास की कथा: हर मनोकामना पूरी करने का रहस्य
सूर्य गोचर 2025: तुला राशि में प्रवेश से 5 राशियों का भाग्य चमकेगा