Patna, 29 अगस्त . Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में बिहार में विपक्षी ‘इंडिया’ ब्लॉक द्वारा ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाली जा रही है. इस दौरान दरभंगा में Prime Minister Narendra Modi के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर सियासत गरमाई हुई है. बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने Friday को पलटवार करते हुए कहा कि मां का अपमान करना कांग्रेस की पहचान बन गई.
बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने से कहा, “कांग्रेस की पहचान मां का अपमान करना बन गई है. हमने पूर्व में देखा है कि जब-जब उन्होंने Prime Minister को गाली दी है, तब-तब जनता ने भर-भर कर हमें आशीर्वाद दिया है. मुझे लगता है कि इस बार भी बिहार की जनता कांग्रेस और राजद को धूल चटाएगी. जिस तरह के शब्दों का प्रयोग उनके नेता मंच से कर रहे हैं, वो निश्चित रूप से शर्मनाक और निंदनीय है. लोकतंत्र में कभी भी ऐसा नहीं हुआ होगा कि मंच से Prime Minister को मां की गाली दी जाए. मैं कांग्रेस और राजद के नेताओं को चेतावनी देता हूं कि वो ऐसा कृत्य नहीं करें कि भाजपा के कार्यकर्ता उन्हें बिहार में चलना मुश्किल कर दें.”
नितिन नवीन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा हर घर में कम से कम तीन संतान होने वाले बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “यह एक अलग विषय रहा है; मोहन भागवत के बयान का यह आशय रहा है कि हमारे परिवार की एकता बढ़ती रहे.”
उन्होंने ‘इंडिया’ ब्लॉक के नेता एम.के. स्टालिन और रेवंत रेड्डी, जो कथित तौर पर कभी बिहार विरोधी बयान देते थे, के बिहार आने पर निशाना साधते हुए कहा, “जिन लोगों ने बिहार के लोगों को गाली दिया, अपमानित किया और बिहार के डीएनए पर सवाल उठाया, लेकिन आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव उन्हीं के साथ बिहार की जनता का वोट मांग रहे हैं. आज बिहार के लोगों की बारी है कि वो कांग्रेस और राजद को जवाब दें.”
–
एससीएच/केआर
You may also like
ये` हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं जहां रास्ता मौत का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा
पाना चाहते है मोती जैसे चमचमाते दांत तो त्याग दे इन चीज़ों को
यहां` स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति कमाई के लिए करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?
GDA ऑफिस का गेट तोड़कर ट्रैक्टर लेकर घुसे किसान, गार्ड घायल, 5 घंटे बंधक रहे अधिकारी, कर्मचारी
नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2025 के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई