Mumbai , 14 सितंबर . Mumbai Police ने पवई इलाके में बिना अनुमति ड्रोन उड़ाने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह घटना मरोल स्थित Police प्रशिक्षण केंद्र के ऊपर ड्रोन उड़ाए जाने के बाद सामने आई है.
Police के मुताबिक, जिन दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, उनके नाम राहुल वाल्मिकी (40) और संजू वाल्मिकी (42) हैं. आरोप है कि इन दोनों ने Police की अनुमति के बिना मरोल Police ट्रेनिंग सेंटर के ऊपर ड्रोन उड़ाया, जो कि सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मामला है.
इस मामले में पवई Police थाना ने कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल वाल्मिकी को हिरासत में ले लिया है, जबकि दूसरा आरोपी संजू वाल्मिकी मौके से फरार हो गया. Police ने इन दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है.
Mumbai Police ने स्पष्ट किया कि शहर में किसी भी संवेदनशील क्षेत्र या Police/सैन्य संस्थान के पास ड्रोन उड़ाना बिना अनुमति के अवैध है. ऐसा करना कानूनी अपराध है और इसमें कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Police अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन उड़ाने से पहले संबंधित थाने से लिखित अनुमति लेना अनिवार्य है. बिना अनुमति ड्रोन उड़ाना न केवल निजता का उल्लंघन है, बल्कि राष्ट्रीय और स्थानीय सुरक्षा के लिए भी खतरा पैदा कर सकता है.
Police अब इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी ड्रोन से क्या रिकॉर्डिंग कर रहे थे और उनका मकसद क्या था. फरार आरोपी संजू वाल्मिकी की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं और उसके मोबाइल लोकेशन एवं अन्य तकनीकी माध्यमों से ट्रैकिंग की जा रही है.
फिलहाल पवई Police इस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है.
–
वीकेयू/
You may also like
कन्नौज में डिप्टी सीएम ने किया कई परियोजनाओं का शिलान्यास
सुनील गावस्कर से विराट कोहली तक, वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय दिग्गजों की 5 यादगार टेस्ट पारियां
केसीसी फिश टैंक घोटाला मामला: आईडीबीआई को 56 करोड़ की संपत्ति वापस
राष्ट्रीय महिला आयोग 13 अक्टूबर को बेंगलुरु में महिलाओं की जन सुनवाई आयोजित करेगा
दूल्हे के डांस ने शादी को बना दिया मजेदार लेकिन अनोखा मोड़