New Delhi, 26 अक्टूबर . India के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑस्ट्रिया की विदेश मंत्री बीट माइनल राइजिंगर और वहां की जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने भारत-ऑस्ट्रिया पार्टनरशिप के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “विदेश मंत्री बीट माइनल राइजिंगर, ऑस्ट्रिया की Government और जनता को उनके राष्ट्रीय दिवस पर हार्दिक बधाई. उम्मीद है भारत-ऑस्ट्रिया साझेदारी और आगे बढ़ेगी.”
बता दें, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा के उच्च स्तरीय सत्र के दौरान ऑस्ट्रिया की विदेश मंत्री बीट माइनल राइजिंगर ने मुलाकात की थी. इस दौरान एस जयशंकर ने दुनिया के अन्य देशों के विदेश मंत्रियों से भी मुलाकात की थी.
वहीं India के विदेश मंत्री से मुलाकात के बाद ऑस्ट्रियाई विदेश मंत्री ने कहा, “India और ऑस्ट्रिया की साझेदारी को मजबूत करना दोनों देशों के साथ-साथ यूरोप के लिए भी लाभकारी है. जयशंकर ने बताया कि उन्होंने India और यूरोप के सामने मौजूद चुनौतियों और अवसरों पर गहन चर्चा की.”
India के तत्कालीन President केआर नारायणन ने नवंबर 1999 में India की ओर से ऑस्ट्रिया की पहली राजकीय यात्रा की थी. इसके बाद ऑस्ट्रियाई President डॉ. हेंज फिशर ने फरवरी 2005 में ऑस्ट्रिया की राजकीय यात्रा की थी.
इसके बाद फिर India की पूर्व President प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने 4-7 अक्टूबर, 2011 को ऑस्ट्रिया की राजकीय यात्रा की थी. वहीं, Prime Minister इंदिरा गांधी ने 1983 में ऑस्ट्रिया का दौरा किया था. इसके बाद ऑस्ट्रियाई चांसलर फ्रेड सिनोवात्ज ने 1984 में ऑस्ट्रिया की राजकीय यात्रा की थी.
ऑस्ट्रियाई चांसलर क्रिश्चियन केर्न ने 2 जून 2017 को सेंट पीटर्सबर्ग में सेंट पीटर्सबर्ग अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच (एसपीआईईएफ) के दौरान एक द्विपक्षीय बैठक के लिए Prime Minister Narendra Modi से मुलाकात की थी. पीएम मोदी ने 26 मई 2020 को President डॉ. अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की थी. दोनों देश 2024 में लगभग 2.8 बिलियन यूरो का द्विपक्षीय व्यापार दर्ज कर चुके हैं.
–
केके/एएस
You may also like

मप्र के ग्वालियर में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करें और नशे के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

ग्वालियरः आबकारी विभाग ने घाटीगाँव क्षेत्र में पकड़ी अवैध शराब की फैक्ट्री

बुलंदशहर में करवाचौथ पर बुजुर्ग दंपति की आत्महत्या की घटना

'मुझसे शादी कर लो मंगल', अपने से 10 साल बड़ी गर्लफ्रेंड से करना चाहता था शादी, मना करने पर ले ली जान, महाराष्ट्र में हड़कंप




