Patna, 22 अक्टूबर . बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. Political दलों ने चुनाव में अपनी तैयारी झोंक दी है. उम्मीदवारों के साथ ही वरिष्ठ नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. इसी क्रम में Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे.
बिहार में Prime Minister मोदी के चुनावी कार्यक्रमों का शेड्यूल आ गया है. पीएम मोदी सबसे पहले 24 अक्टूबर को समस्तीपुर का दौरा करेंगे, जहां वे कर्पूरी ग्राम में India रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के घर जाएंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देकर चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.
उसी दिन, 24 अक्टूबर को, पीएम मोदी पहले समस्तीपुर और फिर बेगूसराय में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी सभा करेंगे. बिहार में Prime Minister के चुनावी कार्यक्रम 2 नवंबर, 3 नवंबर, 6 नवंबर और 7 नवंबर को भी होंगे.
अगर अमित शाह की चुनावी रैलियों के शेड्यूल की बात करें तो वे 23 अक्टूबर को बिहार पहुंचेंगे और 24 अक्टूबर को सीवान और बक्सर में सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे 25 अक्टूबर को नालंदा, मुंगेर और खगड़िया में रैलियां करेंगे.
पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एनडीए के उम्मीदवारों के पत्र में प्रचार करेंगे और उनके पक्ष में जनता से वोट देने की अपील करेंगे.
बता दें कि बिहार में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 14 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. इसे लेकर एनडीए के सहयोगी दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है, जबकि अभी तक इंडिया महागठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारा नहीं हो पाया. इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने कई सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ उम्मीदवार उतार दिए हैं.
–
डीकेपी/
You may also like

ये आसन बना सकते हैं गर्भावस्था के नौ महीनों को आरामदायक पर संभलकर

यमुनोत्री धाम के कपाट हुए बंद, यमुना डोली का खरशाली के लिए प्रस्थान

पुलिस प्रशासन ने की छठ घाटों की साफ -सफाई

MY समीकरण की पटरी पर चली गहलोत की गाड़ी, लेकिन साथ ही चल दिया कांग्रेस के फायदे वाला दांव भी

एसबीआई को ग्लोबल अवॉर्ड मिलने पर बोले पीयूष गोयल, बैंक देश की ग्रोथ स्टोरी में निभा रहा अहम भूमिका




