New Delhi, 20 सितंबर . बिहार की राजनीति में महागठबंधन के भीतर ‘बड़े भाई’ की भूमिका को लेकर बहस तेज हो गई है. चुनाव को देखते हुए कांग्रेस की सक्रियता और सीट बंटवारे पर हो रही चर्चाओं के बीच, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने यह साफ कर दिया है कि बिहार में सबसे बड़ी Political ताकत वही है और महागठबंधन में नेतृत्वकारी भूमिका भी उसी की होगी.
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने Saturday को समाचार एजेंसी से खास बातचीत में कहा, “हर चुनाव में बिहार में आरजेडी ने बड़े भाई की भूमिका निभाई है और आगे भी निभाएगी. आरजेडी सबसे बड़ी Political शक्ति है और इसकी असली ताकत जमीन पर है. यह बात सबको अच्छी तरह से समझ में आती है, इसमें किसी भी तरह का कोई भ्रम या संदेह नहीं है.”
भाजपा नेताओं द्वारा आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बिहार अधिकार यात्रा के दौरान लोगों को कलम बांटने पर की गई आलोचना पर तिवारी ने तीखा पलटवार किया. उन्होंने कहा, “जो लोग तलवार और बंदूकें बांटते हैं, वे कलम की कीमत कभी नहीं समझ सकते. तेजस्वी यादव ने वहां पेन बांटे, जहां आमतौर पर हथियार बांटे जाते थे. यही सोच का फर्क है. तेजस्वी यादव कलम बांटते हैं और दूसरी तरफ बंदूक-तलवार बांटने वाले लोग हैं. यही असली लड़ाई है.”
महागठबंधन में सीटों के तालमेल को लेकर कांग्रेस द्वारा की गई बैठकों पर भी आरजेडी ने अपनी स्थिति स्पष्ट की. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि गठबंधन में अलग-अलग दल हैं. हम चुनाव गठबंधन का हिस्सा बनकर लड़ते हैं. हर पार्टी के अपने कार्यक्रम और नीतियां होती हैं और वे संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक करती हैं. अगर कोई सहयोगी दल मजबूत होता है, तो पूरा गठबंधन मजबूत होता है. लेकिन कांग्रेस भी अच्छी तरह समझती है कि बिहार में सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी है और असली ताकत जमीन पर है. जमीनी हकीकत को हमारे सहयोगी दल भी समझते हैं.
–
पीएसके
You may also like
मुंबई में देश के सबसे बड़े क्रूज टर्मिनल का उद्घाटन, सालाना 10 लाख लोग कर सकेंगे यात्रा
यूएस के एच-1बी वीजा पर विदेश मंत्रालय की आई पहली प्रतिक्रिया
जब राजू श्रीवास्तव ने पूरी रात अमिताभ बच्चन की मिमिक्री की और मेहनताना मिला सिर्फ 50 रुपए
सीएम धामी ने रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, राहत कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश
भाजपा विधायक अगस्ती बेहरा ने एच1-बी वीजा धारकों पर ट्रंप के अत्यधिक शुल्क की आलोचना की