मुंबई, 23 मई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक संजय उपाध्याय ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी से बात करते हुए कई सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने आईएसआई के दो एजेंट की गिरफ्तारी पर कहा कि भारत सरकार ने देश विरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.
उन्होंने कहा, “यह एक अच्छी शुरुआत है कि जंग के प्रारंभ में हमारी सरकार ने कड़ा कदम उठाया. उन पाकिस्तानी महिलाओं को, जो भारत में रहकर हमारे संसाधनों का उपयोग कर रही थीं, लेकिन जासूसी पाकिस्तान के लिए कर रही थी, वापस उनके वतन भेजा. विशेष रूप से गुरुग्राम से ऐसी घटनाएं सामने आईं. ऐसे कई लोग चिन्हित हुए हैं, जो भारत में रहते हुए विदेशों के लिए जासूसी कर रहे थे. सरकार ने ऐसे देशविरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.”
उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार देशविरोधी तत्वों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. कुछ पाकिस्तानी महिलाएं, जिनके पति पाकिस्तान में थे, लेकिन वे खुद भारत में रह रही थीं और यहां की सुविधाएं ले रही थीं, गुरुग्राम में रहते हुए पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थीं. सरकार ने उन्हें उनके देश वापस भेजा. देश के खिलाफ काम करने वाले चाहे भारत के हों या पाकिस्तान के, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”
कांग्रेस सरकार में 1991 में हुए सैन्य समझौते को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के हालिया पोस्ट पर संजय उपाध्याय ने कहा, “निशिकांत दुबे एक विद्वान सांसद हैं, जो तथ्यों के साथ संसद और जनता के सामने अपनी बात रखते हैं. मेरे पास पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन आज जो तथ्य समाचार पत्र में प्रकाशित हुए हैं और जिस समझौते का उन्होंने उल्लेख किया है, यदि कांग्रेस पार्टी ने वास्तव में ऐसा कोई एग्रीमेंट किया है, तो यह निश्चित रूप से देश के साथ विश्वासघात है. यह राष्ट्र विरोधी कार्य है और भारत की संप्रभुता के खिलाफ एक गंभीर साजिश मानी जाएगी. इसकी जांच और जवाबदेही जरूरी है.”
भारत के सर्वदलीय डेलिगेशन पर भाजपा विधायक ने कहा, “कांग्रेस की हताशा और छटपटाहट समझ से परे है. जब नरसिम्हा राव प्रधानमंत्री थे, तब उन्होंने विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेयी को देश का पक्ष रखने के लिए विदेश भेजा था. यह हमारे लोकतंत्र की परंपरा रही है. लेकिन, आज कांग्रेस को शायद अपने वोट बैंक या चीन-पाकिस्तान में बैठे सहयोगियों के दबाव या भय से ऐसा करना मुश्किल लग रहा है. कांग्रेस का यह रवैया देशहित में नहीं है. फिर भी जो सांसद राजनीति से ऊपर उठकर भारत का पक्ष रखने विदेश गए, मैं उनका अभिनंदन करता हूं.”
मुसीबत में फंसे भारत के यात्री विमान को पाकिस्तान के वायु क्षेत्र में परमिशन नहीं दिए जाने पर संजय उपाध्याय ने निशाना साधा. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उसका स्वभाव और चरित्र हमेशा मानवता के खिलाफ रहा है. वह आतंकवाद का समर्थक रहा है और उससे किसी भी मानवीय व्यवहार की उम्मीद करना मूर्खता है.”
–
एससीएच/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
टाटा स्टील के सीनियर ऑफिसर, पत्नी और दो बेटियों का फंदे से लटका मिला शव
सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?
शादी के मौसम में स्वस्थ रहने के 5 टिप्स
सलमान खान की सुरक्षा में वृद्धि, बुलेट प्रूफ ग्लास और पुलिस चौकी का निर्माण
चोर की खिड़की तोड़ने की गलती पर मिली सजा का वीडियो वायरल