गोवा, 1 नवंबर . गोवा के पिरना गांव में हुए हत्याकांड का Police ने 15 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी गुरुदत लवांडे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
Police के अनुसार, कोलवले Police स्टेशन में सुबह 8.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसमें बताया गया कि एक पुरुष व्यक्ति पिरना के पहाड़ी इलाके में सड़क के पास पड़ा है. Police मौके पर पहुंची और पाया कि 25-30 वर्ष का एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था.
इसके बाद घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस से मापुसा जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की पहचान कपिल चौधरी के रूप में हुई, जो उत्तर प्रदेश के हाथरस का निवासी था. उसके पिता श्रीनिवास सिंह ने बताया कि उनका बेटा गोवा आया था और उसका फोन स्विच ऑफ था.
पहचान के बाद मृतक के पिता ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज कराई. तकनीकी जांच से यह सामने आया कि मृतक ने 30 अक्टूबर को कैंडोलिम के गुरुदत लवांडे से एक थार गाड़ी किराए पर ली थी.
Police को कार के ट्रैकर से पता चला कि कार गोवा की सीमा पार कर Maharashtra के बांदा जा रही थी. बाद में गुरुदत और उसके दोस्तों ने कपिल पर हमला किया और उसे थिविम के जंगल में छोड़ दिया. उन्होंने कपिल पर शराब पीने का आरोप लगाने के लिए उसकी जेब में एक खाली शराब की बोतल रख दी थी.
इसके बाद Police ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी गुरुदत लवांडे को गिरफ्तार कर लिया. उसने अपने अन्य साथियों के साथ अपराध को अंजाम देना स्वीकार किया है, जो अभी फरार हैं.
Police निरीक्षक निखिल पालेकर और उनकी टीम आगे की जांच कर रही है. इस हत्याकांड ने गोवा में सनसनी फैला दी है और Police आरोपी साथियों की तलाश में जुटी है.
Police अधिकारियों ने बताया कि मुख्य आरोपी गुरुदत लवांडे के बयान और लोकेशन के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. इसके लिए एक टीम का भी गठन किया गया है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
–
एसएके/डीकेपी
You may also like

धौलीगंगा में बनी 300 मीटर लंबी अस्थायी झील को खोलने का काम शुरू, कभी भी बन सकती थी विनाश की वजह

बिहार की इस सीट पर माले-CPI बनाम कांग्रेस; टक्कर तगड़ी, बाजी पलटने आईं प्रियंका..!,

Jeevan Pramaan: 30 नवंबर से पहले पेंशनर्स कर लें यह जरूरी काम, वरना रुक सकती है पेंशन

Women's World Cup 2025: हरमनप्रीत एंड कंपनी पर पैसों की बरसात, बीसीसीआई ने 51 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा की

Crime: दोस्त ने ही किया रेप! घुमाने के बहाने सुनसान जगह पर ले गया युवक, वहां ले जाकर जबरन किया बलात्कार, फिर..




