Mumbai , 23 अक्टूबर . Mumbai के एंटॉप हिल इलाके से ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां पति ने पत्नी की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसे उसके चरित्र पर शक था. मामला पारिवारिक विवाद से शुरू हुआ और देखते-देखते जघन्य अपराध में बदल गया.
यह घटना एंटॉप हिल के प्रतीक्षा नगर इलाके की है. Police के अनुसार, आरोपी का नाम रामसिंगार यादव (40) है, जबकि मृतका की पहचान चंदा देवी यादव (27) के रूप में की गई है. दोनों के बीच पिछले कई महीनों से विवाद चल रहा था.
Police के अनुसार, आरोपी को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े और कहासुनी होती रहती थी. Wednesday की रात दोनों के बीच फिर एक बार मामूली बहस हुई, लेकिन इस बार यह बहस खून में बदल गई.
बहस के दौरान गुस्से में आकर रामसिंगार ने चंदा की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान चंदा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. हालत बिगड़ता देख आरोपी उसे पास के अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद चंदा देवी को मृत घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही वडाला टीटी Police मौके पर पहुंची. Police ने आरोपी रामसिंगार यादव को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.
Police की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शादी के बाद से ही पति-पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा था. रामसिंगार यादव अकसर अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और इसी शक की वजह से घर में आए दिन झगड़े होते थे.
फिलहाल आरोपी Police हिरासत में है और आगे की जांच जारी है. Police यह भी पता लगा रही है कि वारदात के समय घर में और कोई मौजूद था या नहीं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह परिवार अक्सर झगड़े करता था, लेकिन किसी ने यह नहीं सोचा था कि बात हत्या तक पहुंच जाएगी.
Police ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार से पूछताछ की जा रही है.
–
वीकेयू/पीएसके
You may also like
पुस्तैनी घर को किया दान, गांव में मिली डेढ़ एकड़ जमीन भी बेची, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खींच दी बड़ी लकीर
सार्वजनिक शौचालय के दरवाजे पर पीएम-सीएम की तस्वीर, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, मौके पर पहुंचे DSP
Punjab Kings का बड़ा फैसला, IPL 2026 से पहले टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर को टीम के साथ जोड़ा
60 साल बाद मिला 91 साल का भाई, भाई दूज पर इससे बेहतरीन गिफ्ट कोई नहीं...रो पड़े सब
'तेजस्वी यादव का 'बैकग्राउंड' भ्रष्टाचार वाला', रविशंकर प्रसाद का महागठबंधन पर हमला