लॉस एंजेल्स, 28 मई . ‘होराइजन 2’ के सेट पर अपने साथ हुई कथित ज्यादती को लेकर एक स्टंट परफॉर्मर ने अभिनेता-निर्माता केविन कॉस्टनर के खिलाफ मामला दायर किया है. उन्होंने दावा किया है कि उन्हें बिना उचित प्रोटोकॉल के एक बिना स्क्रिप्टेड रेप सीन करने के लिए मजबूर किया गया.
डेविन लाबेला एक्ट्रेस एला हंट के लिए स्टंट डबल थीं. फिल्म में एला हंट जूलियट नाम की लड़की की भूमिका निभा रही थीं. वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, लाबेला का आरोप है कि फिल्म के निर्देशक कॉस्टनर ने शूटिंग के दौरान अचानक एक ऐसा सीन जोड़ दिया जिसमें जूलियट के किरदार के साथ रेप होता है. यह सीन पहले से स्क्रिप्ट में नहीं लिखा था.
दायर शिकायत में कहा गया कि हंट ने इस सीन को करने से मना कर दिया. आरोप है कि इसके बाद लाबेला को बिना किसी जानकारी, तैयारी या सहमति के इस सीन में इस्तेमाल किया गया.
शिकायत के अनुसार, लाबेला इस अनुभव से अपमानित और मानसिक रूप से आहत थीं.
लाबेला ने अपने बयान में कहा, “उस दिन मुझे असुरक्षित, अकेला और धोखा खाया हुआ महसूस हुआ. जिस सिस्टम ने सुरक्षा और प्रोफेशनल व्यवहार का वादा किया था, उसी ने मुझे धोखा दिया. जो कुछ मेरे साथ हुआ, उसने मेरा भरोसा तोड़ दिया और अब मैं इस इंडस्ट्री में पहले की तरह काम नहीं कर सकती.”
दावा किया गया कि फिल्म में जो रेप सीन करवाया गया, वह एसएजी-एएफटीआरए द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन था. नियमों के तहत, अगर कोई ऐसा सीन होता है, तो कलाकार को कम से कम 48 घंटे पहले बताया जाना होता है, और इस सीन को करने के लिए सहमति लेनी भी जरूरी होती है.
यह घटना 2 मई, 2023 को यूटा में तैयार किए गए सेट पर हुई.
लाबेला के वकीलों में से एक केट मैकफर्लेन ने कहा, “यह मामला साफ तौर पर दिखाता है कि हॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री आज भी पुरुषों के दबदबे और औरतों के साथ भेदभाव से भरी हुई है. हमारे मुवक्किल के साथ क्रूर यौन व्यवहार किया गया, और उन्हें कोई सुरक्षा नहीं मिली.”
वहीं कॉस्टनर ने अपने वकील मार्टी सिंगर के जरिए इन आरोपों से साफ इनकार किया. सिंगर ने अपने बयान में कहा, “लाबेला का दावा गलत है, वह बार-बार इंडस्ट्री के लोगों पर आरोप लगाती रही हैं, लेकिन इस बार उनका दबाव डालने वाला तरीका काम नहीं करेगा.”
सिंगर के अनुसार, लाबेला को उस सीन के बारे में समझाया गया था, और रिहर्सल के बाद उसने अपने स्टंट कोऑर्डिनेटर को ‘थम्स अप’ भी दिया था, जो यह दर्शाता है कि वह उस सीन को करने के लिए तैयार है.
–
पीके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
मप्र में 83 हजार से अधिक गरीब बच्चों को मिला निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश
बाइक सहित दो स्नैचर गिरफ्तार, तमंचा, चाकू व दो चैन बरामद
ट्रक की चपेट में आया छात्र, हालत गंभीर, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति से निपटने को तैयारः मंत्री धन सिंह रावत
सांसद नरेश बंसल ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को किया रवाना