नोएडा, 6 अक्टूबर . नोएडा के थाना सेक्टर-20 इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब चलती हुई बस अचानक आग के गोले में तब्दील हो गई.
यह घटना सेक्टर-28 स्थित एलिवेटेड रोड के नीचे की बताई जा रही है. बस में आग लगने के बाद देखते ही देखते लपटें इतनी भयानक हो गईं कि आसपास मौजूद लोग भी डर के मारे दूर हट गए. गनीमत रही कि हादसे के समय बस में कोई सवारी मौजूद नहीं थी, वरना यह घटना बड़े हादसे का रूप ले सकती थी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस सामान्य गति से चल रही थी तभी अचानक इंजन के हिस्से से धुआं उठता नजर आया. देखते ही देखते बस से लपटें उठने लगीं. स्थिति बिगड़ते देख चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस को सड़क किनारे खड़ा किया और कूदकर अपनी जान बचाई, जिसके बाद कुछ ही मिनटों में बस पूरी तरह आग की चपेट में आ गई.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय Police और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया. हालांकि, तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. दमकल विभाग ने प्रारंभिक जांच में पाया कि आग तकनीकी खराबी या शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी हो सकती है, लेकिन वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है.
Police ने बताया कि हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. बस चालक सुरक्षित है और उससे घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी और कई लोग मोबाइल पर वीडियो बनाते नजर आए. फिलहाल Police ने बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. राहत की बात यह रही कि इस भयानक घटना में किसी की जान नहीं गई.
–
पीकेटी/डीएससी
You may also like
कर्क राशि 7 अक्टूबर 2025: आज का दिन लाएगा आपके लिए ये बड़ा बदलाव!
Unclaimed money: अपने पुराने बैंक खाते से ऐसे निकाल सकते हैं पैसा, जानें पूरा पैसा वापस पाने का आसान तरीका
Aadhaar Card Free Biometric Update: बच्चों का आधार कार्ड अपडेट अब हुआ फ्री, अभिभावकों को बड़ी राहत
उत्तराखंड में 8 अक्टूबर तक मूसलाधार बारिश, आठ जिलों में ऑरेंज अलर्ट!
सरसों का तेल, मूंगफली का तेल या रिफाइंड: कौन सा तेल आपके स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा है?