हैदराबाद, 30 सितंबर . एशिया कप फाइनल में Pakistan के खिलाफ India की जीत के नायक युवा क्रिकेटर तिलक वर्मा ने Tuesday को तेलंगाना के Chief Minister ए. रेवंत रेड्डी से शिष्टाचार भेंट की.
Chief Minister ने तिलक वर्मा को सम्मानित किया और Sunday को Dubai में हुए फाइनल में Pakistan को हराने में उनकी अहम भूमिका की सराहना की. क्रिकेटर ने Chief Minister को एक क्रिकेट बैट भी भेंट किया.
तिलक वर्मा का Monday रात राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आज हैदराबाद से मिले प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं. मेरे साथ खड़े रहने के लिए हर भारतीय का तहे दिल से आभारी हूं. जय हिंद.”
22 वर्षीय इस बल्लेबाज ने नाबाद 69 रनों की वीरतापूर्ण पारी खेलकर India को जीत दिलाई, जब टीम शुरुआती तीन विकेट गंवाने के बाद संघर्ष कर रही थी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने चार छक्के और तीन चौके लगाए और उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
एक इलेक्ट्रिशियन के बेटे वर्मा ने Tuesday को लिंगमपल्ली स्थित लीगल क्रिकेट अकादमी का दौरा किया, जहां उन्होंने प्रशिक्षण लिया था. अपने बचपन के कोच और मार्गदर्शक सलाम बयाश के साथ, इस उभरते हुए सितारे ने मैदान पर युवाओं से बातचीत की. राष्ट्रीय ध्वज थामे इस क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए.
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, इस क्रिकेटर ने कहा कि वह अपने बचपन के कोच सलाम के हमेशा ऋणी रहेंगे. उन्होंने कहा कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तरह, वह हमेशा अपने कोच का बहुत सम्मान करते हैं. इस युवा हैदराबादी खिलाड़ी ने कहा कि Sunday को Pakistan के खिलाफ उनकी पारी उनके दो शतकों से भी बेहतर थी. फाइनल के बारे में बात करते हुए, वर्मा ने कहा कि Pakistanी टीम ने शुरुआत में तीन विकेट गंवाने के बाद उन पर कड़ा प्रहार किया, लेकिन उन्होंने शांत रहने की कोशिश की.
उन्होंने कहा, “हम पहले ही तीन विकेट गंवा चुके थे. मुझे लगा कि अगर मैं दबाव में आ गया, तो मैं न केवल खुद को बल्कि पूरे देश को निराश करूंगा.” वर्मा ने कहा कि Pakistanी खिलाड़ियों ने बहुत कुछ कहा, लेकिन वह शांत रहे और बल्ले से ही बात करने दी.
एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “हम बस एक खेल खेल रहे थे. अगर हम भावनाओं को खुद पर हावी होने देंगे, तो हम खेल नहीं पाएंगे.”
–
मोहित/एबीएम
You may also like
Travel Tips: इन खूबसूरत जगहों को देखने के लिए आपको जरूर जाना चाहिए केरल
Video: इंडिगो की सूरत-गोवा फ्लाइट 7 घंटे हुई लेट, यात्रियों ने गोवा एयरपोर्ट पर किया गरबा, मनाया जश्न
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बीसीसीआई से मांगी माफी, अड़े हुए हैं इस बात पर
Kalki 2898AD: दीपिका पादुकोण की जगह नई एक्ट्रेस की एंट्री
वरिष्ठ नागरिक समाज के स्तंभ हैं : मुख्यमंत्री धामी