New Delhi, 4 अक्टूबर . Bollywood इंडस्ट्री में कई लोग अपनी किस्मत आजमाने आते हैं. कुछ सितारे निखर जाते हैं तो कुछ बिखर जाते हैं. ऐसा ही Bollywood फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार से अपनी पहचान बनाने वाली बॉबी डॉर्लिंग आज गुमनाम जिंदगी जी रही हैं.
एक्ट्रेस किसी फिल्म, सीरियल या इवेंट तक में दिखाई नहीं देती हैं. फिलहाल बॉबी गुमनाम जिंदगी जी रही हैं और social media पर ही अपने घूमने की वीडियो पोस्ट करती हैं. एक्ट्रेस को देखकर उन्हें पहचान पाना मुश्किल है क्योंकि बढ़ती उम्र और बीमारियों की वजह से एक्ट्रेस काफी कमजोर लग रही हैं. उन्होंने बीते महीने ही हेयर ट्रांसप्लांट कराया है.
पकंज शर्मा से पाखी शर्मा बनी ट्रांसजेंडर बॉबी डॉर्लिंग ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस को सबसे पहले ‘ताल’ फिल्म में देखा गया था, जिसमें उनका रोल ऐश्वर्या के डिजाइनर का था, लेकिन छोटे से रोल से ही उन्हें पहचाना जाने लगा.
इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस को ‘क्या कूल हैं हम’ और ‘अपना-सपना मनी-मनी’ फिल्म में देखा गया. ‘अपना-सपना मनी-मनी’ में एक्ट्रेस ने ‘बॉबी मोहबती’ का रोल प्ले किया था. एक्ट्रेस की कॉमेडी फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब रही. इसके अलावा बॉबी ने ‘स्टाइल’, ‘फिर तौबा तौबा’, ‘दिल ने जिसे अपना कहा’, ‘हसी तो फंसी’, ‘दी सैटरडे नाइट’, और ‘सुपर मॉडल’ जैसी फिल्मों में काम किया.
एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल में भी छोटे रोल किए. एक्ट्रेस को ‘ससुराल सिमर का’ और आहट जैसे शोज में देखा गया.
बॉबी की पर्सनल लाइफ काफी सुर्खियों में रही, क्योंकि उनके रिश्ते घर से सीधे Police स्टेशन में पहुंच गए. एक्ट्रेस ने 2016 में व्यापारी रमणीक शर्मा से शादी की, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. एक साल बाद ही एक्ट्रेस ने अपने पति पर वैवाहिक क्रूरता, अप्राकृतिक यौन संबंध और मारपीट का आरोप लगाते हुए तलाक लेने का फैसला किया. Police ने एक्ट्रेस के पति को गिरफ्तार भी किया.
एक्ट्रेस को अपनी जिंदगी में काम को लेकर बहुत सारा स्ट्रगल झेलना पड़ा है. एक्ट्रेस ने कई फिल्मी सितारों से काम मांगा था, लेकिन काम न मिलने की वजह से बार में डांस तक करना पड़ा था.
–
पीएस/वीसी
You may also like
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी` को करता है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है
शादी में क्यों लिए जाते हैं 7` फेरे? जानिए इनके पीछे छिपा रहस्य और 7 नंबर का गणित
बिहार : नियुक्ति पत्र मिलने पर अभ्यर्थियों में उत्साह, प्रियंका सिंह ने कहा- 'मेरे सपनों को मिली नई उड़ान'
शाहजहांपुर में तनाव : बिना अनुमति कार्यक्रम में 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर पर बवाल
रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाना चयनकर्ताओं की परिपक्वता दर्शाता है : अतुल वासन