पलामू, 27 अक्टूबर . Jharkhand के पलामू जिला अंतर्गत हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में छठ पर्व के खरना स्नान के दौरान सोन नदी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. स्थानीय गोताखोरों की मदद से Monday को तीनों के शव बरामद कर लिए गए हैं. घटना से इलाके में मातम का माहौल है.
बताया गया कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोखराही गांव के पास पांच युवक Saturday की शाम को खरना स्नान के लिए सोन नदी में उतरे थे, तभी वे गहरे पानी में चले गए. इनमें से दो युवक किसी तरह बाहर आने में सफल रहे, जबकि तीन युवक डूब गए. ग्रामीणों ने तत्काल शोर मचाया और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू की. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद के एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, सीओ पंकज कुमार और दंगवार ओपी प्रभारी सोनू गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला, लेकिन युवकों का पता नहीं चला.
Monday की सुबह प्रशासन की निगरानी में फिर से ऑपरेशन शुरू हुआ तो तीनों के शव बरामद किए गए. मृतकों की पहचान बिहार के शेरघाटी निवासी अंकुश पासवान (22), औरंगाबाद जिले के नवीनगर के इटवा निवासी आदर्श चंद्रवंशी (22), और पोखराही गांव के रजनीश चंद्रवंशी (23) के रूप में की गई है. ये सभी पलामू में एक रिश्तेदार के यहां छठ पर्व पर आए थे. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है.
घटना के बाद से पोखराही गांव और आसपास के इलाके में शोक का माहौल है. प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि त्योहारों के दौरान नदी या तालाब में नहाते समय सावधानी बरतें और गहरे पानी में जाने से बचें. जिले में कई स्थानों पर छठ घाटों पर सुरक्षा के लिए एहतियात के तौर पर गोताखोरों को तैनात किया गया है.
–
एसएनसी/डीकेपी
You may also like

Samsung M17 रिव्यू: कैसा है 13 हजार से सस्ता Samsung का 5G फोन? यहां मिलेंगे सारे जवाब

28 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : व्यापार में तरक्की के योग हैं, नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है

टोयोटा की इस हाइब्रिड SUV ने मारी बाजी, ग्राहकों ने खरीद-खरीदकर बनाया नंबर-1 — ये हायक्रॉस या क्रिस्टा नहीं!

2 लड़कियों को आपस में हो गया प्यार, करने लगी शादी` करने की जिद, जानें फिर क्या हुआ

उत्तराखंड में दिन और रात के तापमान में दोगुना अंतर, सुबह के समय बढ़ी ठिठुरन, बागेश्वर समेत इन जिलों में बारिश




