बरेली, 14 मई . विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नेता साध्वी प्राची ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए भारतीय सेना और केंद्र सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, जिसका जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दिया गया.
विहिप नेता साध्वी प्राची ने एक बयान में कहा, “पीएम मोदी मजबूत दोस्ती निभाने और दुश्मनों को करारा जवाब देने के लिए जाने जाते हैं. यह बात पूरा देश और दुनिया जानती है. परमाणु धमकियों के बारे में पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि भारत किसी भी तरह की धमकी बर्दाश्त नहीं करेगा.”
उन्होंने आगे कहा, “पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करके पूरे विश्व को अपनी ताकत का एहसास करा दिया है. जिन्होंने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा, उसका जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए दिया गया. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और वह लाखों लोगों की हत्या कर चुका है, इसलिए उसका जवाब ऐसे ही ऑपरेशन से देना पड़ेगा. यही वजह है कि पीएम मोदी ने उन्हें घर में घुसकर मारा है. पाकिस्तान को भारत की ताकत का पता चल गया है.”
साध्वी प्राची ने कहा, “हिंदुस्तान ने पूरे विश्व को दिखा दिया कि ये नया भारत है. ये पीएम मोदी, अमित शाह और अजीत डोभाल का भारत है. ये 2025 का भारत है, जो आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना जानता है. मैं ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाले भारतीय सैनिकों का आभार व्यक्त करती हूं.”
साध्वी प्राची ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “इंदिरा गांधी को आयरन लेडी बोलने वाले लोग कान खोलकर सुन लें कि उन्हें सिर्फ पाकिस्तान से प्यार था. इंदिरा गांधी ने 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को तुरंत छोड़ दिया था, जबकि 53 हजार हिंदुस्तान के सैनिकों में से एक को भी आयरन लेडी बचाकर नहीं लाई थीं. नेहरू-गांधी खानदान हमेशा से पाकिस्तान और आतंकवादियों से प्यार करता रहा है. जब बाटला कांड हुआ था, तब सोनिया गांधी रोई थीं.”
–
एफएम/केआर
You may also like
मोहानलाल की नई फिल्में और बॉक्स ऑफिस पर सफलता
जेनिफर लोपेज़ की रिहर्सल के दौरान चोट, इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीरें
'विराट ने खुद टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ा वो खेलना चाहते थे...' विराट के रिटायरमेंट पर कैफ का चौंकाने वाला दावा
टेस्ट रिटायरमेंट के बाद क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा ग्रेड A+ सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में बने रहेंगे?
नीरज चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में मिला लेफ्टिनेंट कर्नल का मानद रैंक