Bhopal , 16 अगस्त . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह में लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रशंसा किए जाने पर विरोधी दलों द्वारा उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए मध्य प्रदेश के युवा व खेल कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने कहा है कि आरएसएस एक ऐसा स्वयंसेवी और समाज सेवी संगठन है जिसने बगैर किसी लालच के देश की सेवा की है.
मोहन यादव सरकार के मंत्री सारंग ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जो कहा है वह यथार्थ है क्योंकि इस देश में 100 सालों से ऐसा स्वयंसेवी, समाजसेवी संगठन है जिसने बिना किसी लालच के सेवा की, जिसके करोड़ों प्रचारकों ने जिनका नाम कोई नहीं जानता, जिन्होने अपना घर बार छोड़ दिया, इस देश की एकता, अखंडता के लिए. इस देश की आज़ादी को चिर स्थाई रखने के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व लगा दिया.
उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस देश के लिए वरदान है जिसने आजादी के बाद और आजादी के पहले भी आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया. कश्मीर को बचाने और आजादी को चिरस्थायी बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है.”
मंत्री विश्वास सारंग ने युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट में पाकिस्तान के जिक्र पर कहा कि कांग्रेस हमेशा से पाकिस्तान परस्ती की बात करती है. पाकिस्तान का महिमामंडन करना और पाकिस्तान को विश्व के मानचित्र पर बताना कांग्रेस के एजेंडे का हिस्सा है. बीते रोज तो हद हो गई जब पूरा हिंदुस्तान स्वतंत्रता दिवस मना रहा था तब कांग्रेस के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से पाकिस्तान परस्ती और उनके महिमा मंडन की बात सामने आई. यह मामला उठाया गया तो फिर कांग्रेस ने उस ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से उसे हटा दिया पर किसी कांग्रेस नेता ने बयान नहीं दिया.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जिस प्रकार से सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर पर प्रश्न चिन्ह लगाकर पाकिस्तान का महिमा मंडन करते हैं, उनके वक्तव्य और उनकी बोली में भी ये बात परिलक्षित होती है.
पूरे देश के साथ मध्य प्रदेश में भी जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. कांग्रेस के रवैये की आलोचना करते हुए सारंग ने कहा कि कांग्रेस के पेट में इस बात को लेकर दर्द है कि जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. कांग्रेस तो हमेशा से केवल क्रिसमस और ईद मानती आई है. इस देश की संस्कृति से जुड़ा हुआ, सनातन से जुड़ा हुआ यदि कोई तीज त्योहार मनाया जाएगा तो कांग्रेस को अच्छा नहीं लगेगा.
–
एसएनपी/एएस
You may also like
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से राहत के लिए अनार के छिलकों के अद्भुत फायदे
यह अनोखा सवाल UPSC इंटरव्यू में पूछा गया कौन साˈ पक्षी सिर्फ बरसात का पानी पीता है और कभी भी किसी और स्रोत से नहीं? जानिए इसका चौंकाने वाला जवाब
मजेदार जोक्स: अच्छे बच्चे सुबह जल्दी उठते हैं
यह पौधा धन को खींचता है चुंबक की तरह घरˈ में लगाते ही होगी धनवर्षा
Top-5 खिलाड़ी जिन्होंने T20 एशिया कप में चटकाए सबसे ज्यादा विकेट, India और UAE के दो-दो खिलाड़ी हैं लिस्ट में शामिल