New Delhi, 15 अक्टूबर . हुंडई टुक्सन (Hyundai Tucson 2025) ने एक बार फिर साबित किया है कि सेफ्टी के मामले में निरंतर सुधार और तकनीकी अपडेट किस तरह बड़ा बदलाव ला सकते हैं. लेटिन एनकैप (Latin NCAP) के हालिया क्रैश टेस्ट में नई 2025 Hyundai Tucson को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. खास बात यह है कि तीन साल पहले इसी SUV को 0-स्टार रेटिंग मिली थी.
तीन साल में शून्य से शिखर तक का सफर2022 में Latin NCAP ने Tucson को केवल दो फ्रंट एयरबैग्स और बेसिक सेफ्टी सिस्टम्स के साथ टेस्ट किया था, जिसमें उसे 0 स्टार मिले थे. इसके बाद हुंडई ने वॉलंटियरी री-एसेसमेंट की मांग की और सुरक्षा में बड़े बदलाव किए.
कंपनी ने साइड और कर्टन एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) को शामिल किया, जिससे 2023 में इसे 3-स्टार रेटिंग मिली. अब 2025 फेसलिफ्ट मॉडल ने सभी मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूर्ण 5-स्टार रेटिंग हासिल की है.
-
एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन: 83.98%
-
चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन: 91.62%
-
पैदल यात्री एवं असुरक्षित रोड यूजर्स: 75.08%
-
सेफ्टी असिस्ट: 96.28%
यह स्कोर Tucson को अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित SUVs में शामिल करता है.
सेफ्टी फीचर्स की लंबी लिस्टनई Hyundai Tucson 2025 में अब 6 एयरबैग्स के साथ कई उन्नत सुरक्षा फीचर्स दिए गए हैं:
-
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC)
-
ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB)
-
लेन सपोर्ट सिस्टम (LSS)
-
ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD)
-
एडवांस्ड ADAS सूट
इन फीचर्स ने कार की सुरक्षा को न केवल क्रैश प्रोटेक्शन बल्कि प्रिवेंटिव सेफ्टी के स्तर पर भी मजबूत किया है.
अब पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित SUVनई Tucson अब वयस्क यात्रियों, बच्चों और पैदल यात्रियों की सुरक्षा में पहले से कहीं ज्यादा सक्षम है. बेहतर बॉडी स्ट्रक्चर, सेफ्टी टेक्नोलॉजी और ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स की बदौलत यह SUV अब अपने प्रतिद्वंद्वियों से सुरक्षा के मामले में आगे निकल चुकी है.
You may also like
जीएसटी बचत उत्सव : सूरजपूर के बाजारों में रौनक, त्योहारी खरीदारी में बंपर वृद्धि
IPL 2026: दिल्ली की नजरें संजू सैमसन पर, केएल राहुल भी हो सकते हैं ट्रेड, आईपीएल ऑक्शन से पहले बड़े खेल की आशंका
मुंबईः रोहिंग्या और बांग्लादेशी फेरीवालों की तलाश में अभियान चलाने के निर्देश
बिजली बिल के नाम पर प्रताड़ित किए जा रहे उपभोक्ता : अजय
एसीबी ने पंचायती राज विभाग के उपनिदेशक शैलेश को किया गिरफ्तार