नई दिल्ली, 4 मई . सिंगापुर आम चुनाव में लॉरेंस वोंग की पार्टी ने फिर बंपर सीट हासिल की है. उनकी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढेर सारी बधाई दी और भारत-सिंगापुर के रिश्तों को और मजबूत करने पर बल दिया.
एक्स पोस्ट पर पीएम मोदी ने लिखा- आम चुनावों में आपकी शानदार जीत पर हार्दिक बधाई लॉरेंस वोंग. भारत और सिंगापुर के बीच एक मजबूत और बहुआयामी साझेदारी है, जो लोगों के बीच घनिष्ठ संबंधों पर आधारित है. मैं हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए आपके साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए तत्पर हूं.
बता दें, सिंगापुर में सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (पीएपी) ने शनिवार को हुए आम चुनाव में 97 संसदीय सीटों में से 87 सीटें जीतकर बहुमत हासिल कर लिया. साफ हो गया कि वोंग दोबारा सरकार बनाएंगे. यह पीएपी की लगातार 14वें चुनाव में जीत है. 2020 के चुनाव में पार्टी को 83 सीट मिली थीं. अब पार्टी को अगले पांच वर्षों के लिए फिर जनादेश मिल गया है.
सिंगापुर के चुनाव आयोग ने बताया कि सिंगापुर के लोगों ने 1,240 मतदान केंद्रों पर 97 संसदीय सीटों में से 92 के लिए अपने वोट डाले. देश में 27,58,846 पंजीकृत मतदाता हैं.
1965 में स्वतंत्रता के बाद से सिंगापुर का ये 14वां चुनाव है. स्वतंत्रता के बाद से पीएपी ने ही सिंगापुर पर शासन किया है. 52 वर्षीय वोंग ने पिछले मई 2024 में ली ह्सियन लूंग के पद छोड़ने के बाद नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. पीएपी ने सभी 92 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे थे.
60 से अधिक वर्षों तक सिंगापुर पर शासन करने वाली पीएपी ने 2020 के आम चुनाव में 61.24 प्रतिशत वोट हासिल किए, जबकि 2015 में उसे 69.86 प्रतिशत वोट मिले थे. 2020 में सीटें जीतने वाली एकमात्र विपक्षी, वर्कर्स पार्टी ने 2015 में छह सीटों से 2020 में अपना संसदीय प्रतिनिधित्व बढ़ाकर 10 कर लिया.
वोंग और पीएपी ने वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं पर अमेरिकी टैरिफ के कारण उत्पन्न अनिश्चितताओं के बीच आम चुनाव में नया जनादेश मांगा था.
–
केआर/
The post first appeared on .
You may also like
ओटीटी हो या सिनेमा, दर्शक चाहते हैं हम दोनों में बेहतर काम करें: मनीष चौधरी
शेयर बाजार की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.31 लाख करोड़ रुपए बढ़ा
सरकार देगी गरीबो को 3 कमरों का पक्का मकान, ऐसे करे आवेदन' 〥
सिरसा की पूर्व नगर पार्षद नीतू सोनी के पत्र पर सीएम का संज्ञान, विभाग ने ठीक करवाया ट्यूबवेल
Senior Citizen : सीनियर सिटीजन को रेलवे देता है मौज मस्ती वाला सफर, रेल मंत्री ने बताई पूरी बात