एडिलेड, 22 अक्टूबर . India के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने विराट कोहली और रोहित शर्मा का समर्थन किया है, जिन्होंने पर्थ में खेले गए पहले वनडे मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया था. कोटक का मानना है कि ‘रो-को’ ने सीरीज के लिए पूरी तैयारी की थी, लेकिन मौसम ने खेल बिगाड़ दिया.
सितांशु कोटक के मुताबिक, पर्थ में मौसम की स्थिति बल्लेबाजों के लय हासिल करने में संघर्ष करने का एक प्रमुख कारण थी, जिसके कारण खिलाड़ियों को कई बार मैदान से बाहर जाना पड़ा.
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के बाद पहली बार टीम इंडिया में वापसी की, लेकिन फैंस को निराश कर गए. पर्थ में रोहित ने 14 गेंदों में 8 रन बनाए, जबकि विराट कोहली 8 गेंदों में खाता तक नहीं खोल सके.
बारिश से प्रभावित इस मैच में India को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
सितांशु कोटक ने Wednesday को पत्रकारों से कहा, “रोहित-कोहली काफी अनुभवी हैं. मुझे लगता है कि मौसम की वजह से ऐसा हुआ. अगर ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करने उतरता, तो भी स्थिति ऐसी ही होती. जब चार-पांच बार रुकावट आती है और हर दो ओवर में आप अंदर जाकर मैदान पर वापस आते हैं, तो यह आसान नहीं होता.”
बल्लेबाजी कोच ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर कहा, “ऑस्ट्रेलिया आने से पहले, उन्होंने पूरी तैयारी की थी. मुझे लगता है कि अभी उनके बारे में किसी तरह की राय बनाना जल्दबाजी होगी. उन्होंने अभी-अभी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है. वे अभी भी आईपीएल खेल रहे हैं. हमें उनकी तैयारियों और उनकी फिटनेस की स्थिति के बारे में अच्छी तरह पता है. वे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भी जाते हैं. वे वहां क्या कर रहे हैं, जाहिर है, मैं उन्हें देखता हूं.
उन्होंने कहा, “ऐसे वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ, अगर जरूरत न हो तो आप हस्तक्षेप नहीं करना चाहेंगे. अगर वे सही काम कर रहे हैं और आप फिर भी हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहे हैं, तो यह सही तरीका नहीं हो सकता. मुझे लगता है कि दोनों के पास काफी अनुभव है. ऑस्ट्रेलिया आने से पहले उनके पास तैयारी के लिए समय था और उन्होंने ऐसा किया भी.”
–
आरएसजी
You may also like

Kolkata Horror: 15 साल की OPD मरीज से गंदी बात, कोलकाता के चर्चित SSKM अस्पताल के टॉयलेट में पूर्व कर्मचारी ने की दरिंदगी

तेल कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंध, पुतिन ने कहा- हमारी अर्थव्यवस्था पर नहीं पड़ेगा ज्यादा असर

BPSC 71st Result 2025: ये रहा बीपीएससी 71वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट देखने का तरीका, आयोग ने बताया कब आएगा

Exclusive: पीयूष मिश्रा बोले- Gen z मेरे गानों के लिए क्रेजी है, असली इंकलाब आपके भीतर होता है

नए शहर को समझने के लिए एक्ट्रेस सैयामी खेर का अपना अलग है स्टाइल, बताया रोम का एक्सपीरियंस




