Next Story
Newszop

32वें जन्मदिन पर सिद्धांत चतुर्वेदी ने शेयर की बचपन की तस्वीर, लिखा – 'फर्स्ट स्माइल'

Send Push

मुंबई, 29 अप्रैल . बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई है. मंगलवार को वह अपना 32वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. उनके फैंस सोशल मीडिया के जरिए लगातार उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं और उनकी लंबी उम्र और उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं. इस स्पेशल मौके पर एक्टर ने बचपन की अपनी बेहद प्यारी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की. यह तस्वीर अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में सिद्धांत चतुर्वेदी का बचपन साफ दिखाई दे रहा है. तस्वीर में वह किसी फंक्शन में नजर आ रहे हैं और उन्होंने रेड कलर का आउटफिट पहना हुआ है. चेहरे पर प्यारी सी स्माइल उनकी मासूमियत को बढ़ा रही है. एक्टर ने इस फोटो को फ्रेम करवाया हुआ है. फैंस उनकी इस फोटो को काफी पसंद कर रहे हैं.

इस फोटो को शेयर करते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी ने लिखा- ‘फर्स्ट स्माइल… जहां तक मुझे याद है.’

एक्टर के बारे में बात करें तो सिद्धांत कभी अपने पिता की तरह चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना देखते थे. लेकिन कॉलेज के दिनों में उनका झुकाव एक्टिंग की तरफ हो गया. उन्होंने थिएटर में अभिनय करना शुरू किया और ‘क्लीन एंड क्लियर बॉम्बे टाइम्स फ्रेश फेस 2012’ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. यहां से उन्हें मॉडलिंग के ऑफर्स आने लगे और एक्टिंग के भी मौके मिले.

साल 2016 में उन्होंने डायरेक्टर लव रंजन की कॉमेडी वेब सीरीज ‘लाइफ सही है’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की और कुछ टीवी एड्स भी किए. वह सीरीज ‘इनसाइड एड’ में भी नजर आए. लेकिन असली पहचान उन्हें फिल्म मेकर जोया अख्तर की ‘गली बॉय’ से मिली. इसमें उन्होंने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ काम किया था. फिल्म में सिद्धांत ने एमसी शेर की भूमिका निभाई थी, जिसे जमकर पसंद किया गया.

इसके बाद उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया. वह दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘गहराइयां’ में लीड रोल निभाते दिखे. ‘फोन भूत’ में उन्होंने कैटरीना कैफ के साथ काम किया. फिल्म ‘युध्रा’ में उन्होंने मालविका मोहनन, राघव जुयाल, राम कपूर और राज अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर किया. ‘बंटी और बबली 2’ में रानी मुखर्जी और सैफ अली खान के साथ अहम किरदार निभाया.

वर्कफ्रंट की बात करें तो सिद्धांत की आने वाली फिल्में ‘धड़क 2’ और ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ हैं.

पीके/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now