Next Story
Newszop

घुसपैठियों के लिए गिरिराज सिंह भी जिम्मेदार: मनोज झा

Send Push

Patna, 25 अगस्त . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद मनोज झा ने Union Minister गिरिराज सिंह के बयान पर तंज कसते हुए पूछा, “बिहार में घुसपैठिये हैं तो यह किसकी विफलता है?” उन्होंने कहा कि अगर बिहार में घुसपैठिये हैं तो गिरिराज सिंह भी गुनहगार हैं.

Union Minister गिरिराज सिंह ने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. इसके बाद 1971 से आए बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर डिपोर्ट किया जाएगा.

इस पर जवाब देते हुए राजद सांसद ने कहा कि 11 साल से एनडीए की सरकार है. बिहार में 20 साल से नीतीश कुमार की सरकार है. गिरिराज सिंह भी इसी सरकार में शामिल हैं. अगर एक भी घुसपैठिया है, तो यह किसकी विफलता है? आप भी इसके लिए बराबर जिम्मेदार हैं.

से बातचीत में उन्होंने गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि इनका काम ही झूठ बोलना है. लोगों को आज तक पता ही नहीं चल पाया है कि आपके पास कौन सा मंत्रालय है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जनता को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने Supreme court की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि Enforcement Directorate (ईडी) एक राजनीतिक खिलाड़ी की तरह काम कर रहा है, और यह Prime Minister Narendra Modi और अमित शाह के इशारों पर चल रहा है.

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) किसके निर्देशों पर काम कर रहा है. उन्होंने हेमंत सोरेन मामले का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार विपक्ष को खत्म करने और ‘विपक्ष-मुक्त लोकतंत्र’ की कल्पना को साकार करने की कोशिश कर रही है ताकि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा को दबाया जा सके.

राजद सांसद मनोज झा ने राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर लगाए गए आरोपों का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार का हर व्यक्ति, विशेष रूप से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के साथ है. उन्होंने कहा कि यह बात अब जन-जन तक फैल चुकी है.

महागठबंधन के Chief Minister पद के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. सही समय पर उम्मीदवार की घोषणा हो जाएगी, और सभी को पता है कि हवा किस दिशा में बह रही है और कौन इसे बदल सकता है.

डीकेएम/केआर

Loving Newspoint? Download the app now