New Delhi, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran). गूगल का अगला मिड-रेंज स्मार्टफोन Google Pixel 10a अब धीरे-धीरे सुर्खियों में आने लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फोन कंपनी के लोकप्रिय मॉडल Pixel 9a का सक्सेसर होगा और इसकी झलक अब पहली बार लीक रेंडर्स में सामने आई है. हालांकि लॉन्च में अभी कुछ महीने बाकी हैं, लेकिन शुरुआती लीक में डिजाइन और फीचर्स को लेकर कई अहम जानकारी सामने आई है.
Google Pixel 10a Renders Leak: डिजाइन में नहीं होगा बदलाव
Android Headlines की रिपोर्ट के अनुसार, टिप्स्टर OnLeaks के सहयोग से जारी किए गए रेंडर्स में Pixel 10a का डिजाइन लगभग Pixel 9a जैसा ही दिखता है. फोन में फ्लैट बैक पैनल, टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर फ्लश डुअल कैमरा मॉड्यूल और प्लास्टिक बॉडी दी गई है.
रिपोर्ट बताती है कि इस फोन का साइज लगभग 153.9 x 72.9 x 9mm रहेगा और इसमें 6.2-इंच डिस्प्ले मिलेगा. पावर और वॉल्यूम बटन दाईं ओर होंगे. डिस्प्ले पर पंच-होल कटआउट दिया गया है, जिसमें फ्रंट कैमरा होगा, जबकि बेज़ल्स पहले की तरह मोटे नजर आ रहे हैं.
फोन के चारों ओर एंटीना बैंड्स दिए गए हैं और टॉप व बॉटम पर माइक्रोफोन स्लॉट नजर आता है. लीक रेंडर्स में दिखाया गया ब्लू शेड फिलहाल फाइनल कलर ऑप्शन नहीं माना जा रहा है.
Google Pixel 10a Specifications (अपेक्षित)
हालांकि स्पेसिफिकेशंस अभी पूरी तरह सामने नहीं आए हैं, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार Pixel 10a को Tensor G4 चिपसेट से लैस किया जा सकता है, जो Pixel 9a में भी उपयोग किया गया था. हालांकि इस बार इसे “Boosted Variant” कहा जा रहा है, जो थोड़ा तेज प्रोसेसिंग स्पीड देगा.
फोन में UFS 3.1 स्टोरेज, 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस, और वही डुअल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है जो पिछले मॉडल में था. इसके अलावा, Google इस फोन को भी 7 साल तक के सॉफ्टवेयर अपडेट्स के साथ पेश करेगा.
संभावित कीमत और वैरिएंट्स
रिपोर्ट के मुताबिक, Pixel 10a की शुरुआती कीमत $499 (लगभग ₹44,000) हो सकती है, जो 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए होगी. यानी कीमत में भी ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
Pixel 9a की खूबियां जिन्हें नया मॉडल आगे बढ़ाएगा
Pixel 9a को अपने मिनिमल डिजाइन, IP68 रेटिंग, उत्कृष्ट कैमरा क्वालिटी, लंबी बैटरी लाइफ, और क्लीन यूजर इंटरफेस के लिए खूब सराहा गया था. उम्मीद की जा रही है कि Pixel 10a इन खूबियों को बरकरार रखते हुए बेहतर परफॉर्मेंस और डिस्प्ले एक्सपीरियंस पेश करेगा.
You may also like
 - 'भोजपुरी क्वीन' रति पांडे ने मनाया छठ महापर्व, शेयर की खास वीडियो
 - क्या शशि थरूर ने करण जौहर और मलाइका अरोड़ा को किया जवाब? जानें पूरी कहानी!
 - लखनऊ बनेगा अखाड़ा-ए-विश्व: रणभूमि 1.0 में भिड़ेंगे भारत और दुनिया के बाहुबली
 - नीताˈ अम्बानी का यह मेल रोबोट करता है उनकी हर इच्छा पूरी नहीं महसूस होने देता कोई कमी﹒
 - हर्षित राणा को हर मैच खेलाने के लिए हर 13वीं गेंद पर विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद कर रहे हैं गौतम गंभीर





