कीव, 20 अप्रैल . रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने युद्धविराम की घोषणा की. ‘ईस्टर ट्रूस’ के तहत उनके 30 घंटे के युद्धविराम को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने छलावा करार दिया है. जेलेंस्की ने कहा कि यह रूस का इंसानी जिंदगियों के साथ खिलवाड़ करने का एक और प्रयास है.
यह प्रस्ताव तीन साल के युद्ध में सबसे महत्वपूर्ण है. पुतिन ने इसे एक मानवीय कदम के तौर पर प्रोजेक्ट किया है.
जेलेंस्की ने पुतिन की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्रेमलिन पर धार्मिक छुट्टियों का उपयोग जनता की धारणा को प्रभावित करने की कोशिश है. यह युद्धविराम रविवार रात 10 बजे बीएसटी (मास्को समयानुसार सोमवार रात 12 बजे) तक लागू रहेगा.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जेलेंस्की ने रूसी ड्रोन के मंडराने का दावा किया. तंज कसते हुए लिखा, ” इंसानों की जिंदगी से खेलने का ये एक और प्रयास है…हमारे आसमान में शहीद (अटैक) ड्रोन ईस्टर और मानव जीवन के प्रति पुतिन के वास्तविक दृष्टिकोण को उजागर करते हैं.”
जेलेंस्की के मुताबिक रूस के बेलगोरोद और कुर्स्क इलाकों में अब भी युद्ध जारी है और रूसी ड्रोन सक्रिय हैं. कुछ इलाकों में थोड़ी शांति है, लेकिन यह अस्थायी है.
एक टेलीविजन ब्रीफिंग के दौरान पुतिन ने जनरल स्टाफ के प्रमुख वैलेरी गेरासिमोव के साथ घोषणा की कि रूसी सेनाएं शनिवार शाम 6:00 बजे से रविवार मध्यरात्रि तक युद्ध अभियान रोक देंगी. यूक्रेन से भी इसका पालन करने का आह्वान करते हुए, पुतिन ने सैनिकों को संभावित ‘उल्लंघनों या उकसावे’ के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया.
40 वर्षीय यूक्रेनी सैनिक दिमित्री ने कहा कि पुतिन शायद कुछ उम्मीद जगाने या अपनी मानवता दिखाने के लिए ऐसा कर रहे हैं. लेकिन, किसी भी तरह से हम रूस पर भरोसा नहीं करते हैं. इन 30 घंटों में कुछ नहीं बदलेंगे, हत्याएं जारी रहेंगी.
बढ़ते संदेह के बावजूद, उसी दिन रूस और यूक्रेन ने कैदियों की अदला-बदली की, जिसमें दोनों पक्षों ने 246-246 कैद सैनिकों की वापसी की पुष्टि की. जेलेंस्की ने बताया कि अब तक रिहा किए गए यूक्रेनी युद्धबंदियों की कुल संख्या 4,552 हो गई है.
युद्धविराम को पुतिन ने कीव की शांति वार्ता में शामिल होने की इच्छा का परीक्षण बताते हुए कहा कि इससे पता चलेगा कि समझौतों का पालन करने के लिए कीव शासन की इच्छा और क्षमता कितनी ईमानदार है.
प्रमुख अवकाशों जैसे 2022 में ईस्टर और 2023 में ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस के दौरान युद्धविराम की पिछली कोशिशें आपसी अविश्वास और चल रही शत्रुता के कारण विफल हो गई थीं.
एक महीने पहले ही, यूक्रेन ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रस्तावित 30-दिवसीय युद्धविराम पर सहमति व्यक्त की थी. हालांकि, मॉस्को ने इसे मानने से इनकार कर दिया था.
–
पीएसके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
भारत के फॉरेन एक्सचेंज बाजार का टर्नओवर दोगुना होकर 60 अरब डॉलर हुआ
साई किशोर को सिर्फ एक ओवर देने का जीटी का फैसला समझ से परे : अंबाती रायडू
खीर को हेल्दी बनाने के लिए फॉलों करें ये आसान टिप्स, उंगलियां चाटते रह जाएंगे सब
पान के पत्ते से दूर करें कान का दर्द, जानिए ये भी हैं फायदे
ब्रह्मांड की उत्पत्ति का रहस्य: बिग बैंग सिद्धांत की गहराई में जाएं!